IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन का तीसरा सेशन चल रहा है। तीसरे सत्र में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक गलती कर बैठे हैं। दूसरे टेस्ट में एक अहम कैच छिटक गया। यह कैच पीटर हैंड्सकॉब्स का था, जो इस वक्त 62 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं। कैच छूटने के बाद विराट जमीन पर लेट गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली के हाथ से ऐसे छूटा कैच
विराट कोहली ने अक्षर पटेल के ओवर की अंतिम गेंद पर कैच ड्रॉप किया है। अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए 69वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सेट हो चुके बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉब्स को फंसाया था, गेंद ऐज लेकर सीधा स्लिप में खड़े कोहली के हाथों में गई, लेकिन विराट उसे लपक नहीं पाए और गेंद हाथों के बीच से निकलती हुई चार रन के लिए चली गई।
और पढ़िए –PSL 2023: गजब करते हो नसीम शाह, पीएसएल में पहन लिया BPL का हेलमेट, PCB ने दी ये सजा
#INDvAUS #ViratKohli #INDvsAUS When you are having bad day but you realize today IPL 2023 Schedule will be out : pic.twitter.com/BflUkKXC1B
---विज्ञापन---— Cricket With Laresh (@Lareshhere) February 17, 2023
नागपुर में भी विराट ने छोड़े थे 2 कैच
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बढ़िया बल्लेबाज के साथ शानदार फील्डर भी हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कैच छोड़ने का सिलसिला उन्होंने दिल्ली में भी जारी रखा है। विराट ने नागपुर में दो स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ा था।
@imVkohli drops #PeterHandscomb in the ongoing Test match in Delhi! #INDvsAUS #IndvsAus2ndtest pic.twitter.com/58K5b30QH0
— Mayank Kasyap (@kasyap_mayank) February 17, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 75 ओवर का खेल होने तक 9 विकेट खोकर 246 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉब्स 63 और मैथ्यू कुहूमैन 0 आखिरी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले दिन का तीसरा सेशन चल रहा है। अभी 15 ओवर और फेंके जाने हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए –संदीप लामिछाने का पीछा नहीं छोड़ रहा विवाद, स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने क्रिकेटर के साथ कर दी ये हरकत
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें