IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन के अंदर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 2 जबकि मोहम्मद शमी ने 1 विकेट निकाला है।
अश्विन ने दिया मार्नस लाबुशेन को गच्चा, देखें
रविचंद्रन अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को 23वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। जिस गेंद पर लाबुशेन आउट हुए वह पड़कर अंदर आई थी, जिस पर बल्लेबाज गच्चा खा गया और गेंद सीधा पैड पर जा लगी। अश्विन ने अपील की तो अंपायर ने अंगुली खड़ी नहीं की, लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा ने DRS ले लिया, जो टीम इंडिया के पक्ष में आया। मतलब इस गेंद पर बल्लेबाज के साथ अंपायर भी गच्चा खा गया।
और पढ़िए – Steven Smith आए और गए, R अश्विन ने उड़ा दिए कंगारुओं के होश , देखें शानदार video
https://twitter.com/BishnuM12851267/status/1626460643242164227?s=20
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच का लाइव स्कोर
मार्नस लाबुशेन ने 25 गेंद में 18 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर्स को बॉल थमाई तो उनके पैर डगमगाए और अश्विन ने अंत में खेल कर दिया। फिलहाल टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा 50 जबकि ट्रेविस हेड 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर का खेल होने तक 3 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं।
और पढ़िए – भारतीय टीम को मिली चौथी सफलता, ट्रेविस हेड 12 रन बनाकर आउट
Marnus Labuschagne ✅
Steve Smith ✅@ashwinravi99 gets 2⃣ big wickets in one over 💪💥#TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/UwSIxep8q2— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें