IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा।
अपने 100वें टेस्ट मैच को लेकर पुजारा ने एक पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र किया है। चेतेश्वर पुजारा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरु किया तो, कभी नहीं सोचा था कि मैं 100वां टेस्ट भी खेलूंगा, मैं वर्तमान में जीता हूं हां कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता हैं, लेकिन मेरा ध्यान अपने प्रदर्शन पर है।’
मैने ताकत के साथ रहना सीखा- पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने आगे अपने बयान में कहा कि ‘ये चुनौतीपूर्ण है एक खिलाड़ी के रूप में आपको अपनी ताकत और कमजोरियां को जानने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में मैंने ताकत के साथ रहना सीखा है, मैंने अपने क्रिकेट में कुछ शॉट साइड किए हैं लेकिन सीखना अहम है।’
अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी- पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये भी कहा कि ‘100वां टेस्ट खेलना मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत अहम है। इसमें मेरे पिता का अहम रोल है, वो कल यहां होंगे। मैं अपने परिवार का शुक्रगुजार हूं, जो उन्होंने मुझे हमेशा सहयोग किया, लेकिन अभी भी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें