IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम 117 रन पर समिट गई है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया को शुरुआत से ही बैकफुट पर रखा और एक के बाद एक विकेट निकालते गए। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में कसी हुई गेंदबाजी की और भारत के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने अंतिम विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज की गिल्लियां उड़ाईं।
स्टार्क ने किया सिराज को क्लीन बोल्ड
दरअसल, मिचेल स्टार्क कंगारू टीम के लिए 26वां ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस गेंद पर सिराज पोज मारते रह गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। आउट होने के बाद वह निराश होकर पवेलियन लौटे। स्टार्क के इसी ओवर अक्षर पटेल 2 छक्के ठोक चुके थे, लेकिन उन्होंने चौथी गेंद पर सिंगल रन लेकर सिराज को स्ट्राइक दी थी, सिराज ने पांचवी गेंद तो निकाल दी, लेकिन आखिरी बॉल वह नहीं झेल पाए।
https://twitter.com/chill_babu/status/1637400246396542976?s=20
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो भारत ने कुल 26 ओवर बैटिंग की। शुभमन गिल 0 पर आउट हुए थे। यह टीम इंडिया को पहला झटका था। इसके बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखरती गई। कुछ समय विराट ने क्रीज पर बिताया, लेकिन वह भी 31 रन बनाकर नाथन इल्स का शिकार बने। अंत में अक्षर पटेल ने 29 बॉल पर 29 रन बनाकर टीम इंडिया को 100 रनों के पार भेजा।
और पढ़िए – IND vs AUS 2nd ODI Live: 117 रन पर सिमट गई टीम इंडिया, स्टार्क-एबॉट ने झटके 8 विकेट
यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By