IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गए पहले टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इँडिया के नाम रहा। इस मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागपुर की पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
रवींद्र जडेजा ने कहा कि ‘ बॉलिंग में अच्छा लगा। रिदम था और जो मैं तैयारी कर रहा था टेस्ट सीरीज को लेकर, हाथ से से बॉल अच्छा छूट रहा था। लाइन और लैंथ अच्छा था। क्योंकि विकेट पर इतना बाउंस नहीं था, इसलिए मैं विकेट टू विकेट डाल रहा था। बाउंस नहीं होने से बोल्ड और LBW के चांस बनेंगे, लकीली हुआ भी वही। इसलिए मैं अपनी बॉलिंग से खुश हूं’।
🗣️🗣️ I found great rhythm with my bowling today#TeamIndia all-rounder @imjadeja reflects on his super five-wicket haul on Day 1️⃣ of the first #INDvAUS Test.@mastercardindia pic.twitter.com/PBo8camct0
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
जडेजा ने फेंके 8 मेडन ओवर, झटके 5 विकेट
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की तरफ से पहले दिन सबसे ज्यादा 22 ओवर डाले। उन्होंने 47 रन देकर 5 विकेट लिए। 8 ओवर मेडन रहे। जडेजा के अलावा रवीचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए हैं। 1-1 विकेट शमी और सिराज के नाम रहा।
Jadeja cleans up Steve Smith – What a cricketer. pic.twitter.com/fqfJpYIMGC
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 9, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 177 पर समेट दिया था। फिर कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम को 77 रन तक पहुंचा दिया है। केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
Welcome back, Sir Jadeja. pic.twitter.com/wPkVT2pmvC
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 9, 2023
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
Your comeback should be greater and louder than your setback,
Goat jadeja is back 🔥#jadeja || #INDvsAUSpic.twitter.com/dwng823zoK— Sharp (@Sharp__14) February 9, 2023
ऑस्ट्रेलिया का खेल 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By