---विज्ञापन---

ILT20 में खेलते नजर आ सकते हैं पाकिस्तान के प्लेयर, पिछले सीजन मिला था इतने लाख का ऑफर

नई दिल्ली: इस साल की शुरुआत में 13 जनवरी से 12 फरवरी तक हुए इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के उद्घाटन संस्करण में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जाने की छूट नहीं दी गई थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि पीसीबी खिलाड़ियों रिलीज करने पर विचार कर रही है। यूएई-बेस्ड लीग ने शीर्ष खिलाड़ियों को पहले […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 19, 2023 07:46
Share :
ILT20 Babar Azam
ILT20 Babar Azam

नई दिल्ली: इस साल की शुरुआत में 13 जनवरी से 12 फरवरी तक हुए इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के उद्घाटन संस्करण में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जाने की छूट नहीं दी गई थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि पीसीबी खिलाड़ियों रिलीज करने पर विचार कर रही है। यूएई-बेस्ड लीग ने शीर्ष खिलाड़ियों को पहले सीजन के लिए 450,000 अमरीकी डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) का बड़ा ऑफर दिया था।

हालांकि, आयोजक शाहीन अफरीदी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को 900,000 डॉलर (लगभग 74.50 लाख) तक देने के लिए तैयार थे। उन्हें तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट के साथ कप्तानी की पेशकश भी की जा रही थी। इस तिकड़ी के साथ फखर जमां और मोहम्मद हसनैन को भी पहले सीजन के लिए विभिन्न फ्रेंचाइजी की ओर से संपर्क किया गया था।

---विज्ञापन---

आजम खान को नहीं मिली एनओसी 

आजम खान को टूर्नामेंट के लिए डेजर्ट वाइपर द्वारा चुना गया था, लेकिन बाद में पीसीबी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने से इनकार कर दिया गया था। सभी को यह बता दिया गया कि वे लीग खेलने के लिए तभी आ जा हैं जब वे पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) और नेशनल टीम के लिए नहीं खेल रहे हों। इसके बावजूद पीसीबी ने अपने किसी खिलाड़ी को लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी। पीसीबी के तत्कालीन अध्यक्ष रमीज राजा ने भी लीग के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करने के बदले अमीरात क्रिकेट बोर्ड से मुआवजा मांगा था।

खिलाड़ी एसोसिएशन बनाने पर विचार कर रहे हैं

हालांकि, वर्तमान पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ILT20 को लेकर सख्त रुख नहीं रखते। हाल ही में पीएसएल गवर्निंग काउंसिल की एक बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रोकना संभव नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एसोसिएशन बनाने पर भी विचार कर रहे हैं। सेठी का मानना ​​है कि पीसीबी के यूएई के साथ अच्छे संबंध हैं और ‘गिव एंड टेक’ के सिद्धांत के आधार पर वे बातचीत कर सकते हैं। उस समय यह सुझाव दिया गया था कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का अगला सत्र दुबई से शुरू होना चाहिए, ताकि इस आयोजन का प्रचार हो सके और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आकर्षित किया जा सके।

---विज्ञापन---

फ्रेंचाइजी सहमत नहीं 

हालांकि, पीएसएल फ्रेंचाइजी के मालिक इस सुझाव से इत्तेफाक नहीं रखते। उनका मानना ​​है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रिलीज करना और ILT20 को मजबूत करना PSL के लिए हानिकारक होगा। सूत्रों का कहना है कि अगर मौजूदा प्रशासन अगले तीन साल तक रहता है, तो पाकिस्तानी क्रिकेटर ILT20 में खेलते नजर आएंगे।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 18, 2023 10:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें