नई दिल्ली: एलेक्स हेल्स, तूफान का दूसरा नाम। जी हां, इंग्लैंड का ये क्रिकेट अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए क्यों मशहूर है, इसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एक मुकाबले में देखा गया। डेजर्ट वाइपर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 110 रन ठोक डाले।
विस्फोटक पारी में जड़े 7 चौके-6 छक्के
उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 7 चौके और 6 छक्के ठोक 186.44 की स्ट्राइक रेट से रन जड़े। हेल्स की तूफानी पारी देख दुनिया दंग रह गई। उन्होंने अबू धाबी नाइट राइडर्स के गेंदबाज आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, मतिउल्लाह खान, धनंजय डिसिल्वा, सुनील नरेन और लाहिरू कुमारा की जमकर कुटाई की।
और पढ़िए – शार्दुल और उमरान में किसे मौका देगें कप्तान रोहित शर्मा?
1️⃣1️⃣0️⃣ runs
5️⃣9️⃣ balls---विज्ञापन---It’s Alex Hales’ world, we simply live in it.
— Nottinghamshire CCC (@TrentBridge) January 20, 2023
Alex Hales you BEAUTY! 😍
Monster six straight down the middle of the park! 💥
Even Kight Riders' Kennar Lewis is applauding 👏#DPWorldILT20 pic.twitter.com/guRxglyEJu
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) January 20, 2023
So good we have to run that back 📼
Alex Hales' impressive century in the #DPWorldILT20 🌟 pic.twitter.com/1mGiGMedAx
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) January 20, 2023
111 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया मैच
उनकी तूफानी पारी की बदौलत डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 219 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम 15.1 ओवर में महज 108 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह डेजर्ट वाइपर्स ने ये मैच 111 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। वाइपर्स की जीत में गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं वानिंदु हसरंगा ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट निकाले। बेनी हॉवेल ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 1.1 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट निकाले। गट अकिंसन और शेराज अहमद ने एक-एक विकेट निकाला। हेल्स ने इससे पहले राइडर्स के खिलाफ 64 और वॉरियर्स के खिलाफ 83 रन की नाबाद पारी खेल हाहाकार मचा दिया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें