Wanindu Hasaranga Could Miss World Cup: एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम अब वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है, लेकिन इससे पहले उसे बड़ा झटका लग गया है। स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। श्रीलंका टीम के 26 सितंबर को भारत के लिए रवाना होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार हसरंगा को पहले से ही रीहैब के दौरान एक और चोट का सामना करना पड़ा है।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
यही वजह है कि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के चयनकर्ताओं ने अभी तक वनडे विश्व कप के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की है। अब हसरंगा की रिकवरी कब तक होगी, इस पर असमंजस बन गया है। यह भी साफ नहीं है कि वे भारत के लिए रवाना होंगे या नहीं। बता दें कि वानिंदु हसरंगा श्रीलंका को विश्व कप के लिए क्वालिफाई कराने में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं। वह विश्व कप 2023 क्वालीफायर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे।
लंका प्रीमियर लीग में मचाई धूम
अगस्त में हसरंगा ने लंका प्रीमियर लीग में धूम मचाई। ऑलराउंडर ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 19 विकेट लिए। जबकि वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। उन्होंने 279 रन जड़े। इसी टूर्नामेंट में ऑलराउंडर को पहली बार चोट लगी थी। इसके बाद ये चोट और गंभीर हो गई। वानिंदु हसरंगा के अलावा दो अन्य खिलाड़ी भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने विश्व कप से पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उनके अन्य शीर्ष स्पिनर महेश थीक्षाणा भी घायल हो गए हैं।