ICC T20 Rankings 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022(T20 World Cup 2022) में सेमीफाइनल से ठीक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 की रैंकिंग जारी कर दी हैं। इस रैंकिंग में अगर बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी बादशाहत कायम रखी हैं। वहीं मोहम्मद रिजवान और भी ज्यादा पीछे हो गए हैं। वहीं इसके अलावा भारत के धूंआधार गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अपने प्रदर्शन के चलते भारी फायदा हुआ हैं।
अभी पढ़ें – Pak Vs Nz: शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड की बैटिंग को तोड़ा, सेमीफाइनल में मेन बैटर्स को फोड़ा
सूर्यकुमार यादव ने रिजवान को छोड़ा पीछे
यादव ने टी20 विश्व कप में अब तक पांच मैचों में 200 के करीब स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं. वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. भारत के पिछले ग्रुप मैच में यादव ने 25 गेंद में 61 रन बनाए थे। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 830 रेंटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कोन्वे उनके बाद 779 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 762 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं अगर विराट कोहली पिछली बार की ही तरफ 11वें नंबर पर काबिज हैं। भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल को भी काफी फायदा हुआ हैं। राहुल पांच पायदान चढ़कर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: मैच से पहले रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने की पिच क्यूरेटर से बात, मैदान का लिया जायजा
राशिद खान की गद्दी छिनी, हसरंगा बने नंबर 1
गेंदबाजों की बात करें तो रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हो गया हैं। ताजा रैंकिंग के मुताबिक जोश हेजलवुड को पछाड़कर टी20 के नंबर 1 गेंदबाज बनें राशिद खान की बादशाहत छिन गई हैं। उन्हें पछाड़कर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा नंबर 1 पर काबिज हो गए हैं। वहीं भारतीय टीम के अर्शदीप सिंह चार पायदान उपर चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्पिनर आर अश्विन भी पांच पायदान चढ़कर 13वें स्थान पर आ गए हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें