Jasprit Bumrah Record : भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी ने हाल ही में गेंदबाजों की नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें जसप्रीत बुमराह भारतीय स्पिनर आर. अश्विन को पछाड़ते हुए टॉप पोजीशन पर पहुंच गए हैं। जैसे ही बुमराह टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बने उसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। बुमराह के अलावा दुनिया का कोई भी गेंदबाज अब तक इस रिकॉर्ड के आस पास भी नहीं पहुंच पाया है।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की थी। बुमराह ने मैच में इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। जहां पहली पारी में इस तेज गेंदबाज ने 6 विकेट हासिल किए थे तो वहीं दूसरी पारी में बुमराह ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है बुमराह का वह खास रिकॉर्ड जो उनके अलावा अब तक कोई दूसरा गेंदबाज नहीं कर पाया है।
Players to have Achieved Number 1 ICC Rankings in all three formats :-
– Ricky Ponting ( AUS )
– Matthew Hayden ( AUS )
– Virat Kohli ( IND )
– Jasprit Bumrah ( IND )*---विज्ञापन---– jasprit Bumrah, The Goat Bowler 🐐……!!!!!!! pic.twitter.com/TfqIy7pLzu
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) February 7, 2024
ये भी पढ़े- IPL 2024: DC के कोच ने ऋषभ पंत पर दिया सबसे बड़ा अपडेट, बताया आईपीएल खेलेंगे या नहीं
बुमराह ने बनाया यह खास रिकॉर्ड
दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और टेस्ट में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पहले पायदान पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं बुमराह टेस्ट, वनडे औ टी20 में टॉप पोजीशन पर काबिज होने वाले एशिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बुमराह 2022 में ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंचे थे और टी20 में बुमराह 2017 में नंबर वन गेंदबाज बने थे। जिसके बाद अब बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पहले पायदान पर काबिज होने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
🚨 BREAKING 🚨
Jasprit Bumrah becomes the no. 1 Test bowler in the latest ICC bowlers ranking. 👑#JaspritBumrah #INDvENG #Cricket #IndianCricket pic.twitter.com/RBRdMCHT09
— Kohli lover 👑 🐐 (@mncmrm004) February 7, 2024
ये भी पढ़े- U19 WC 2024 Final: मैदान पर होगा घमासान, महा मुकाबले में भिड़ेंगे IND-PAK! बन रहा है ये खास संयोग
ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी
इस बेहतरीन रिकॉर्ड पर पहुंचने वाले जसप्रीत बुमराह दुनिया के सिर्फ चौथे क्रिकेटर हैं। बुमराह के अलावा भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पोजीशन पर पहुंच पाए थे। अब इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल हो गया है। वहीं बुमराह विराट कोहली के बाद एशिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इस मुकाम को छुआ है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट रैंकिंन में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा है।
JASPRIT BUMRAH BECOMES THE FIRST BOWLER IN HISTORY TO BE NO.1 RANKED IN ALL THE 3 FORMATS …!!!! 🤯 pic.twitter.com/uTu6AG0Tc3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 7, 2024
ये भी पढ़े- IND vs ENG: बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट स्टेडियम का बदल जाएगा नाम
जसप्रीत बुमराह का करियर
जसप्रीत बुमराह ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट से की थी। जिसके बाद से बुमराह अभी तक भारत के लिए 89 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें बुमराह ने 149 विकेट हासिल किए हैं। वनडे के बाद बुमराह ने अपने टी20 करियर की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही की थी। जिसके बाद से अब तक यह बेहतरीन तेज गेंदबाज भारत के लिए 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुका है। जिसमें उन्होने 74 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह ने टेस्ट डेब्यू 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। जिसके बाद से अब तक बुमराह ने भारत के लिए 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। बता दें कि बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 155 विकेट लिए हैं।