Jasprit Bumrah : भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का फायदा मिला है। अब जसप्रीत बुमराह टेस्ट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। उनके इस समय 881 अंक हो गए हैं। बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाएं थे। तो वही दूसरी पारी में भी बुमराह ने 3 बल्लेबाजों को चलता किया था। बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया था। बता दें कि बुमराह तीनों फॉर्मेट में टॉप पर आने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी हैं।
India pacer tops the bowling charts in ICC Men’s Test Player Rankings for the first time 🤩https://t.co/FLqiGNGUTr
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 7, 2024
अश्विग को छोड़ा पीछे
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज और टेस्ट में उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपन ही साथ गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा है। बुमराह से पहले आर अश्विन टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज थे लेकिन अब 881 अंकों के साथ जसप्रीत बुमराह टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। नई ताजा रैंकिंग के अनुसार आर अश्विन अब 841 अंकों के साथ तीरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 851 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं। उनके स्थान में कोई बदवाल नहीं हुआ है।
Indian bowlers to reach Number 1 ICC Test Ranking :-
– Bishan Bedi
– Ravichandran Ashwin
– Ravindra Jadeja
– Jasprit Bumrah*– Jasprit Bumrah, The Goat Bowler 🐐……!!!!!!! pic.twitter.com/NIHMZRrMYU
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) February 7, 2024
ये भी पढ़े- U19 WC 2024 Final: मैदान पर होगा घमासान, महा मुकाबले में भिड़ेंगे IND-PAK! बन रहा है ये खास संयोग
रविंद्र जडेजा को भी लगा आसीसी टेस्ट रैंकिंग झटका
आर. अश्विन के अलावा उनके स्पिन गेंदबाजी जोड़ीदार रविंद्र जडेजा को भी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस ताजा रैंकिंस से पहले जडेजा 8वें स्थान पर थे, लेकिन अब नई ताजा रैंकिंग के बाद वह 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के 41 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 8वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा नाथन लियोन 10वें स्थान से 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि अश्विन, जडेजा और जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारत को कई मैच में जिताएं हैं।
For his breathtaking bowling display and claiming 9⃣ wickets in the match, Vice-Captain @Jaspritbumrah93 is adjudged the Player of the Match 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eTRxgMngNB
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
ये भी पढ़े- IND vs ENG: बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट स्टेडियम का बदल जाएगा नाम
बुमराह हैं शानदार
विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम को जब-जब विकेट की दरकरार हुई तब कप्तान रोहित शर्मा ने बिना संकोच किए गेंद सीधा अपने सबसे भरोसमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को थमाई। बुमराह ने अपने कप्तान को निराश किए बिना पहली पारी में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था और दूसरी पारी में बुमराह ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए 3 विकेट लिए थे। यह बुमराह की शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा था कि भारत विशाखापट्टनम टेस्ट 106 रन के बड़े अंतर से जीतने में सफल हो पाया था। बुमराह एक बार फिर तीसरे टेस्ट मैच में विनिंग गेंदबाजी की उम्मीद होगी।
📸📸
Final wicket feels 🙌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0yx6y4tR8D
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
ये भी पढ़े- IPL 2024: DC के कोच ने ऋषभ पंत पर दिया सबसे बड़ा अपडेट, बताया आईपीएल खेलेंगे या नहीं