ODI World Cup 2023 IND vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट को अपनी चार फाइनलिस्ट टीमें भी मिल चुकी है। वहीं टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल काफी रोमांचक होने वाला है इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड दोनों की अग्निपरीक्षा मिलेगी।
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को एक बार पहले भी हरा चुकी है तो वहीं सेमीफाइनल जैसे मुकाबलों में कीवी टीम का पलड़ा भारी है। लेकिन इस बाहर कहानी अलग होने वाली है भारतीय टीम की मजबूत गेंदबाजी के सामने कीवी टीम के गेंदबाज भी फीके पड़ने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- IND Vs NZ: वानखेड़े में बरसेंगे रन या उड़ेंगी गिल्लियां? जानें ताजा पिच रिपोर्ट
विराट कोहली के नाम कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
बता दें, वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े काफी शानदार है। विराट ने अभी तक कीवी टीम के खिलाफ 30 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 1528 रन बनाए हैं इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 154 रन नाबाद रहा है। इस विश्व कप में जब ये दोनों टीमें पिछली बार आमने-सामने हुई थी तब भी विराट ने 95 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी हैं, ऐसे में एक बार फिर से टीम को विराट से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
Another match, another fluent Virat Kohli fifty 👏👏
He also brings up the fifty partnership with Shreyas Iyer 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/efDilI0KZP#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/IiFQQfzylS
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
कीवी टीम के खिलाफ रोहित का भी चलता है बल्ला
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप में कमाल की फॉर्म में हैं भारत को तेज शुरुआत दिलाने में माहिर रोहित शर्मा का बल्ला कीवी टीम के खिलाफ भी काफी आग उगलता है। वनडे क्रिकेट में रोहित ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 935 रन बनाए है। इस दौरान उनका उच्चतन स्कोर 147 रन रहा है। रोहित शर्मा अभी तक विश्व कप 2023 में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
Make that half-century number 💯 in international cricket for Rohit Sharma 👏👏
He powers #TeamIndia to yet another superb start!#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/3tCVPUJ91K
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
शुभमन गिल-रवींद्र जडेजा
वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा का बल्ला भी कीवी टीम के खिलाफ खूब चलता है। शुभमन गिल ने कीवी टीम के खिलाफ अभी तक 9 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 510 रन बनाए है। अपने करियर का पहला दोहरा शतक भी गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लगाया है। कीवी टीम के खिलाफ गिल का बेस्ट स्कोर 208 रन है। इसके अलावा जडेजा भी कीवी गेंदबाजों पर जमकर चौके-छक्के बरसाते है। जडेजा ने अभी तक 13 वनडे मैच इस टीम के खिलाफ खेले है जिसमें उन्होंने 361 रन बनाए है। जिसमे उनका उच्चतम स्कोर 77 रन का रहा है।