ICC ODI World Cup 2023 Ban vs Afg: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ बांग्लादेश ने विश्व कप 2023 की अभियान की शुरुआत कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी टीम 156 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद इस आसान टारगेट को पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच को आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाई है।
बाल-बाल बचा पाकिस्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ बांग्लादेश ने प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर से तीसरे नंबर आ गया। हालांकि, अगर बांग्लादेश यह मैच कुछ ओवर पहले जीत लेता तो वह प्वाइंट में दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लेता और पाकिस्तान से आगे निकल जाता। पाकिस्तान ने 6 अक्टूबर को नीदरैंड को हराकर 2 प्वाइंट और 1.6 रन रेट के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, पाकिस्तान से बांग्लादेश महज 0.2 रन रेट से पीछे रह गया। प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर न्यूजीलैंड है, जिसने वर्ल्ड कप 2023 के पहले के मैच में इंग्लैंड को हराया।
शाकिब अल हसन का बयान
जीते के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, ”हमने जिस तरह से खेला उससे बहुत खुश हैं। हमारा मानना था कि अगर हमें एक विकेट मिला तो हम वापसी कर सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों के लिए यह आसान नहीं था, लेकिन हमने जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उससे खुश हैं। हम यहां अभ्यास कर रहे हैं।’ अगर हम जीतना चाहते हैं तो हमें इन चीजों (कठिन आउटफील्ड) से तालमेल बिठाना होगा। हमारे पास तीन, चार तेज गेंदबाज हैं, वे किसी भी खेल को बदल सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि वे आगामी खेलों में अच्छी गेंदबाजी करेंगे, यह एक लंबा टूर्नामेंट है। वह (मेहदी) बहुत अच्छा खेल रहा है। शान्तो ड्रेसिंग रूम में एक और हैं, वे हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।”