---विज्ञापन---

ICC Rankings में टीम इंडिया की बादशाहत, शुभमन गिल नंबर 1 बल्लेबाज तो ये गेंदबाज बना नंबर 1 बॉलर

ICC ODI Rankings: आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर टीम इंडिया की बादशाहत देखने को मिली है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 25, 2024 18:39
Share :
ICC ODI Rankings Shubman Gill And Mohammad Siraj Captures Top Position World Cup 2023 Team India
ICC ODI Rankings Shubman Gill And Mohammad Siraj Captures Top Position Team India (Image Edited by- News 24)

ICC ODI Rankings: भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले आठ मैच जीतकर जहां टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पोजीशन पर बादशाहत कायम कर ली है। इसके बाद अब बुधवार को आईसीसी द्वारा ताजा वनडे रैंकिंग में भी टीम इंडिया ने अपनी बादशाहत बना ली है। बल्लेबाजी में नंबर 1 पर शुभमन गिल ने कब्जा कर लिया है। वहीं गेंदबाजी में भी टॉप पोजीशन पर भारतीय बॉलर ने कब्जा कर लिया है। जबकि टीम रैंकिंग में भारत पहले से ही नंबर 1 पर काबिज है।

सिराज फिर से बने नंबर 1 बॉलर

कुछ दिनों पहले जोश हेजलवुड ने मोहम्मद सिराज को आईसीसी वनडे रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया था। फिर पिछले हफ्ते शाहीन अफरीदी ने हेजलवुड को पीछे छोड़ कर यह पोजीशन कब्जाई थी। अब एक बार फिर से भारतीय गेंदबाज ने नंबर 1 पोजीशन पर अपना कब्जा जमा लिया है। मोहम्मद सिराज 709 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के केशव महाराज 694 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप के मौजूदा समय में टॉप विकेट टेकर एडम जैम्पा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- ICC Rankings: शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में हुए शामिल

भारतीय गेंदबाजों का जलवा

वर्ल्ड कप 2023 में जहां भारतीय टीम के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जहां टॉप पोजीशन पर गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज आ गए हैं। वहीं उनके अलावा भी टॉप 10 में तीन और भारतीय बॉलर मौजूद हैं। कुलदीप यादव इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। वहीं स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह 8वें और 4 मैचों में ही टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 में टॉप विकेटटेकर बने मोहम्मद शमी 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें:- ‘लाला’ के पैसे पर है पत्नी की नजर, परफॉर्मेंस से नहीं मतलब, कमाई से भविष्य में होने वाले फायदे पर गड़ी नजर

रवींद्र जडेजा की टॉप 10 में एंट्री

रवींद्र जडेजा ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं। वहीं पिछले कुछ मैचों में उनके बल्ले से भी रन निकले हैं। इसी के साथ टॉप 10 ऑलराउंडर्स में भी अब भारत की मौजूदगी हो गई है। रवींद्र जडेजा 10वें स्थान पर आ गए हैं। वह टॉप 10 की इस लिस्ट में मौजूद एकमात्र भारतीय ऑलराउंडर हैं।

(Zolpidem)

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 08, 2023 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें