Sri Lanka Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बड़ी राहत दी है। आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में काफी उठा-पटक देखने को मिली थी। इसके बाद श्रीलंका की सरकार ने क्रिकेट बोर्ड में हस्तक्षेप किया था। जो आईसीसी को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था।
The ban imposed by the ICC on Sri Lanka Cricket in November 2023 has been lifted.https://t.co/qDPp8I2CM6
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) January 28, 2024
नवंबर 2023 में लगाया था बैन
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में सरकार के हस्तक्षेप के बाद आईसीसी ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर बैन लगा दिया था। आईसीसी ने 10 नवंबर 2023 को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया था। जिसके बाद श्रीलंका से आईसीसी अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी भी छिन गई थी। जो फिलहाल साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है।
आईसीसी की बैठक में ये फैसला लिया गया था कि श्रीलंका द्विपक्षीय सीरीज और आईसीसी आयोजनों में खेलना जारी रखेगा लेकिन उसको किसी भी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं मिलेगी। इसके बाद आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की निगरानी की, जिसमें ये पाया गया कि अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड जिम्मेदारियों और नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहा है। इसी को देखते हुए आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बैन हटाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़े:- IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की हार पर किया रिएक्ट, इंग्लिश खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे
ये भी पढ़े:- IND vs ENG : शुभमन गिल से लेकर विराट कोहली तक! हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया की हार के 5 कारण
आईसीसी द्वारा बैन लगाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने चयनसमिति में बदलाव भी किया था। जिसमें पूर्व क्रिकेटर उपुल थरंगा को 5 सदस्यीय चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके अलावा अजंता मेंडिस, इंडिका डी सरम, थरंगा परनविताना और दिलरुवान परेरा को चयनकर्ता बनाया गया था।