---विज्ञापन---

AFG vs AUS: इब्राहिम जादरान ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ दिया रिकॉर्ड शतक

इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिए है। यह उनके वनडे करियर का पांचवां शतक है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 7, 2023 17:28
Share :
Ibrahim Zadran Afghanistan vs Australia ODI World Cup 2023
Ibrahim Zadran

ODI World Cup 2023. इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने वानखेड़े स्टेडियम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पांचवां शतक पूरा कर लिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए 131 गेंद में 101 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं। इस दौरान उनके बल्लेबाज से सात चौके निकले हैं। टीम का स्कोर 44 ओवरों की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 216 रन है।

विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:

101* – इब्राहिम जादरान – बनाम ऑस्ट्रेलिया – मुंबई – 2023
96 – समीउल्लाह शिनवारी – बनाम स्कॉटलैंड – डुनेडिन – 2015
87 – इब्राहिम जादरान – बनाम पाकिस्तान – चेन्नई – 2023
86 – इकराम अलीखिल – बनाम वेस्टइंडीज – लीड्स – 2019
80 – हशमतुल्लाह शाहिदी – बनाम भारत – दिल्ली – 2023
80 – रहमानुल्लाह गुरबाज – बनाम इंग्लैंड – दिल्ली – 2023

---विज्ञापन---

जादरान की सभी शतकीय पारियां:

21 वर्षीय जादरान के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में पहली शतकीय पारी छह जून साल 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में निकली थी। इस मैच में उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 121 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में 106 रन की उम्दा पारी खेली।

यह भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी को शाहीन की क्या खासियत आ गई पसंद? जो बना लिया उन्हें अपना दामाद

युवा सलामी बल्लेबाज यही नहीं रुका। उन्होंने पल्लेकेले में ही श्रीलंका के खिलाफ एक और दमदार पारी खेली। इस बार उनके बल्ले से 162 रन की बेहतरीन पारी निकली। जादरान के बल्ले से चौथा शतक चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ निकला। इस मैच में वह 100 रन बनाने में कामयाब हुए थे।

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए अन्य बल्लेबाज:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जादरान के अलावा अन्य बल्लेबाज भी अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रहे, लेकिन बड़ी पारी में नाकामयाब हुए हैं। टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज 25 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं रहमत शाह तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 30, कैप्टन हशमतुल्लाह शाहिदी 43 गेंद में 26 और अजमतुल्लाह उमरजई पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में 22 रन बनाने में कामयाब रहे। मौजूदा समय में जादरान के साथ मोहम्मद नबी पांच गेंद में नाबाद तीन रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 07, 2023 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें