ODI World Cup 2023. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अफगानिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि उनके साथी सलामी जोड़ीदार रहमानुल्लाह गुरबाज के नाम थी। गुरबाज ने 27 पारियों में 1000 रन के आकंड़े को छुआ था। वहीं जादरान ने अब उन्हें पीछे छोड़ते हुए 24 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है।
तीसरे स्थान पर रहमत शाह काबिज हैं। शाह ने वनडे फॉर्मेट में 1000 के आंकड़े को 31 पारियों में प्राप्त किया था। चौथे स्थान पर मोहम्मद शहजाद का नाम आता है। शहजाद ने अपने 33 पारियों के बाद 1000 के आकंड़े को छुआ था। इन चारो बल्लेबाजों के बाद पांचवें स्थान पर समीउल्लाह शिनवारी काबिज हैं। शिनवारी ने 34 पारियों के बाद 1000 रन के जादुई आंकड़े को छुआ था।
यह भी पढ़ें- बाबर आजम ने मैदान में जो किया, उसकी किसी को नहीं थी उम्मीद, वायरल हुआ बीच मैदान का VIDEO
अफगानिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज:
इब्राहिम जादरान – 24 पारी
रहमानुल्लाह गुरबाज – 27 पारी
रहमत शाह – 31 पारी
मोहम्मद शहजाद – 33 पारी
समीउल्लाह शिनवारी – 34 पारी
अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत:
पाकिस्तान द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी ने शानदार अंदाज में आगाज किया है। खबर लिखे जाने तक अफगान टीम ने 10 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिए हैं। टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज 23 गेंद में छह चौके की मदद से 28 और इब्राहिम जादरान 37 गेंद में पांच चौके की मदद से 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य से अभी 223 रन पीछे है।