---विज्ञापन---

INDW vs ENGW: हरमनप्रीत कौर का रन आउट से पुराना नाता, फिर दोहराई गलती; अब बन रहे मीम्स

IndiaW vs EnglandW 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन हरमनप्रीत कौर रन आउट हुई। सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 14, 2023 22:30
Share :
harmanpreet-kaur run out IndiaW vs EnglandW 1st Test harmanpreet repeat mistake
Image Credit: Social Media

IndiaW vs EnglandW 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच नवी मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 410 रन बना लिए है। भारतीय टीम की तरफ से चार खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए है। पहले दिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गई।

लेकिन जिस तरह से वो रन आउट हुई है उस पर अब काफी मीम्स बन रहे हैं। इससे पहले भी हरमनप्रीत कौर इस तरह की गलती करके रन आउट हो चुकी है। अब सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: पहले मैच में वॉर्नर का शतक, आलोचकों को दिया करारा जवाब; पत्नी की पोस्ट वायरल

जरा सी चूक से हरमनप्रीत ने गवांया अपना विकेट

मैच में हरमनप्रीत अच्छी लय में दिख रही थी। वो अपने अर्धशतक से महज एक रन दूर थी। तभी वो रन आउट हो गई। चार्ली डीन की एक गेंद पर प्वाइंट्स में शॉट लगाकर हरमनप्रीत रन के लिए दौड़ी। लेकिन फिर हरमन को लगा कि वो रन पूरा नहीं कर पाएगी। जिसके बाद वो पीछे क्रीज की तरफ मुड़ी लेकिन डैनिएल वायट ने तब तक डायरेक्ट स्टंप पर थ्रो किया। लेकिन हरमनप्रीत को लगा कि वो क्रीज में पहुंच गई है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जैसे ही थ्रो स्टंप पर लगा तो फील्ड अंपायर ने सीधे थर्ड अंपायर को फैसला सौंप दिया।

---विज्ञापन---

थर्ड अंपायर ने चैक किया और हरमनप्रीत कौर आउट पाईं गई। अब सोशल मीडिया पर काफी सार यूजर्स हरमनप्रीत को काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि हरमनप्रीत सबसे आलसी कप्तान है। एक यूजर ने लिखा रन लेने के लिए दौड़ने में अच्छी नहीं है हरमनप्रीत कौर।

टी20 विश्व कप में हो चुकी हैं ऐसे ही रन आउट

ये पहली बार नहीं है जब हरमनप्रीत कौर ऐसे आउट हुई हो। इससे पहले टी20 विश्व में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान ऐसे ही आउट हुई थी। उस मैच में भी हरमन अच्छी लय में दिख रही थी लेकिन यहां भी जरा सी चूक से उनको अपना विकेट गंवाना पड़ा था। जिसके बाद भारतीय टीम मैच हारकर विश्व कप से बाहर हो गई थी। हर बार हरमनप्रीत क्रीज में अपना बल्ला जमाने में फंस जाती है, जिसके चलते उनका बल्ला पीछे ही रह जाता है।

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 14, 2023 07:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें