नई दिल्ली: दुनियाभर केकई क्रिकेटर अपने करियर में नए मुकाम हासिल कर रहे हैं, लेकिन महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसका सपना लगभग हर क्रिकेटर देखता है। वुमंस वर्ल्ड कप के तहत सोमवार को भारत-आयरलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया।
150 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर
दरअसल, कप्तान हरमनप्रीत कौर आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही 150 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गईं। दुनिया का कोई क्रिकेटर (महिला या पुरुष) अब तक इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है। इस खास पल पर कप्तान हरमनप्रीत इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा- यह बहुत मायने रखता है, मुझे अपने साथियों से एक इमोशनल मैसेज मिला है। उन्होंने इस मौके पर बीसीसीआई और आईसीसी का धन्यवाद दिया। कप्तान ने कहा- बीसीसीआई और आईसीसी की बदौलत हम इतने सारे मैच खेल पाए।
और पढ़िए – IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में रन बनाओ नहीं तो… ‘वेंकटेश प्रसाद ने KL Rahul को दिया खुला चैलेंज’
India opt to bat first against Ireland in Gqeberha 🏏
---विज्ञापन---Follow LIVE 📝: https://t.co/ZenoP1xTkh#INDvIRE | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/Zz2CbByUIv
— ICC (@ICC) February 20, 2023
🚨 Milestone Alert 🚨
First woman cricketer to play 1⃣5⃣0⃣ T20Is 🙌 🔝
Congratulations to #TeamIndia captain @ImHarmanpreet on a special landmark 👏 👏#INDvIRE | #T20WorldCup pic.twitter.com/X1DyIqhlZI
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 20, 2023
रोहित शर्मा ने खेले हैं 148 टी-20 इंटरनेशनल मैच
पुरुष खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा 148 मुकाबले खेलकर शीर्ष पर हैं। जबकि विराट कोहली 115 मैच खेलकर सातवें स्थान पर हैं। एमएस धोनी ने अपने करियर में 98 मैच खेले थे। इस तरह हरमनप्रीत कौर इन सभी क्रिकेटर्स से आगे निकल गईं। वहीं महिला क्रिकेटरों की बात करें तो न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स हरमनप्रीत कौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। बेट्स ने अपने करियर में 143 मुकाबले खेले हैं। इंग्लैंड की बल्लेबाज डेनी वॉट 141 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में बीमार राधा यादव की जगह देविका वैद्य को प्लेइंग इलेवन में एंट्री दी गई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें