ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच शुरू हो चुका है. सभी टीमें जीत के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रही हैं. टीम इंडिया भी खिताब पर कब्जा जमाने के लिए जी जान से जुटी हुई है, लेकिन उसके अभियान को बड़ा झटका लगा है. ब्लू टीम के अनुभवी बल्लेबाज हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है. बीसीसीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या का स्कैन कराया गया है. उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या ही चोटिल नहीं हुए हैं. अन्य टीमों को भी झटका लगा है. तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपनी टीम के कप्तान हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं-
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ मां दुर्गा का भक्त मचा रहा था तबाही, ‘सर’ जडेजा ने निकाली तरकीब, टीम इंडिया हो गई खुश
केन विलियमसन:
बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को खेले गए एक मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह अगले मैच में नहीं उतरे। बताया जा रहा है वह आगामी कुछ मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं। इसकी वजह उनकी गंभीर चोट है.
शाकिब अल हसन:
केन विलियमसन की तरह ही बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भी चोटिल हो गए हैं. उन्हें जांघ में चोट आई है. यही वजह है कि वह भारत के खिलाफ जारी मुकाबले में शिरकत नहीं कर रहे हैं.
दसुन शनाका:
चोट की मार केवल भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम ही नहीं झेल रही हैं. इसका असर श्रीलंकाई टीम पर भी है. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही इस टीम के कई खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं. वहीं टूर्नामेंट शुरू होने के बाद कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) भी चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं.