ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और सीनियर खिलाड़ियों को आराम। वहीं अब इस सीरीज में भी हार्दिक पांड्या के शामिल होने की उम्मीदें काफी कम है।
हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में इस सीरीज के लिए अब टीम की कमान किसके हाथों में सौंपी जाएगी ये बड़ा सवाल है। हालांकि इस लिस्ट में दो युवा खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे चल रहा है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा Semifinal! पाकिस्तान को करना होगा असंभव काम
सूर्यकुमार-ऋतुराज को मिल सकती है टीम की कमान
बता दें, विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी जिसके बाद हार्दिक पूरे विश्व कप से बाहर हो गए थे। विश्व कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। अब इस सीरीज से पांड्या के बाहर रहने की खबरे सामने आ रही है।
Suryakumar Yadav or Ruturaj Gaikwad likely to lead India in the T20I series against Australia. [PTI] pic.twitter.com/cuuVcxOhY5
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 9, 2023
अगर पांड्या फिट होते तो वे इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देते। लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि इस सीरीज के लिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव या ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंपी जा सकती है। बता दें, गायकवाड़ एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल भी जीता था।
23 नवंबर से शुरू होगी टी20 सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का आगाज 23 नवंबर को होगा। हालांकि, इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हो पाया है। जानकारी सामने आ रही है कि विश्व कप के बाद बीसीसीआई इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके बाद बाकी मैच त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे।