ODI World Cup 2023. अफगानिस्तान के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल सबके दिलों पर छा गए हैं। लोग लगातार उनकी सराहना कर रहे हैं और उनकी पारी को सलाम कर रहे हैं। यह पहली दफा नहीं है जब मैक्सवेल ने अकेले ही पुरे मैच का रुख बदल दिया हो। उन्हें आईपीएल, बीबीएल जैसे तमाम टूर्नामेंट में ऐसी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पहले भी देखा गया है।
ग्लेन मैक्सवेल की कितनी है नेटवर्थ?
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अलावा दुनियाभर के नामचीन लीग में शिरकत करते हैं. यहां उन्हें एक मोटी धनराशि प्राप्त होती है। इसके अलावा वह कई ब्रांड प्रमोशन, विज्ञापनों, निवेश और प्रॉपर्टी से भी आय जोड़ते हैं। बात करें साल 2023 में उनकी उनकी कुल कितनी नेटवर्थ है तो भारतीय मुद्रा में यह करीब 98 करोड़ रुपये के आस पास आती है।
ग्लेन मैक्सवेल की मासिक आय करीब 1.50 करोड़ रूपये के आस पास है, जबकि वर्ष में वह करीब 18 करोड़ रुपए कमाते हैं। अब आपके अंदर यह जानने की प्रबल जिज्ञासा उतन्न हो रही होगी कि मैक्सवेल जब इतना कमाई करते हैं तो आखिर प्रत्येक मैच के लिए बोर्ड उन्हें कितने रूपये देता होगा।
रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों को एक टेस्ट मुकाबले के लिए 11 लाख रुपये अदा करता है। इसके अलावा एक वनडे मैच के लिए 8.5 लाख रुपये और एक टी20 मैच के लिए 5.6 लाख मैच फीस के रूप में प्राप्त होती है।
ग्लेन मैक्सवेल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
बात करें ग्लेन मैक्सवेल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने कंगारू टीम के लिए अबतक कुल 241 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 229 पारियों में 6390 रन निकले हैं। मैक्सवेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में आठ शतक, एक दोहरा शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है।
वहीं गेंदबाजी के दौरान उनको इतने ही मुकाबलों के 183 पारियों में 116 सफलता प्राप्त की है। मैक्सवेल के नाम टेस्ट क्रिकेट में आठ, वनडे में 69 और टी20 में 39 विकेट दर्ज हैं।