Gautam Gambhir on Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए एक बयान दिया। हालांकि, उनका यह बयान आया था कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए। लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चे होने लगे कि उन्होंने अपने इस बयान से एक तीर दो निशाने लगाए हैं। यानी रोहित की तारीफ करते-करते गंभीर ने इशारों-इशारों में विराट पर वार कर दिया।
क्या बोले गौतम गंभीर?
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर प्री मैच शो में बयान दिया और कहा कि,’जो रोहित शर्मा कर रहे हैं वो भारतीय क्रिकेट में इससे क्रांति ला रहे हैं। ना कोई पीआर और ना ही कोई मार्केट एजेंसी ऐसा कर सकती है। रोहित भारतीय टीम को आगे आकर लीड कर रहे हैं। वह वर्ल्ड कप जीतने के लिए खेल रहे हैं ना ही किसी आंकड़े या रिकॉर्ड के लिए। वह शतक के लिए नहीं खेलते हैं वह अपनी पारियों से टीम को आगे पहुंचा रहे हैं जो एक लीडर को करना चाहिए।’
यह भी पढ़ें:- IND vs ENG: लखनऊ में काली पट्टी बांधकर उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी, क्या है इसके पीछे का कारण
उन्होंने आगे कहा कि,’रोहित शर्मा के भी आज तक 40-45 शतक हो सकते थे लेकिन वह कभी इसके लिए भागे नहीं। वह काफी सेल्फलेस हैं और वह अपना फायदा नहीं देखते। वह शुरुआत से ही अटैक करते हैं और जो टीम के लिए फायदेमंद होता है वो करते हैं। यह बयान उनका तब आया है जब पिछले दो मैचों में विराट कोहली के ऊपर शतक के पीछे भागने जैसे कुछ आरोप सोशल मीडिया पर लगे थे।’
Gautam. Gambhir brutually exposed Virat Kohli's PR 😭😭😭😭
And praising Selfless 🐐 Rohit Sharma ❤https://t.co/bolh7DYwoK
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) October 29, 2023
Gautam Gambhir is like a virus in the commentary box. He said "agar Rohit Sharma stats ke liye khelte to aur 100 bana sakte the.." ab obviously he's indirectly taunting Virat Kohli which is pathetic while each and every Indian is rooting for Rohit Sharma, Virat Kohli, and the… pic.twitter.com/maEsbKgMOA
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) October 29, 2023
सोशल मीडिया पर हलचल
गंभीर के इस बयान से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कई लोग उनके इस बयान से विराट कोहली को लेकर चर्चा करने लगे। अक्सर जब कुछ ऐसी चर्चाएं होती हैं तो एक्स पर विराट व रोहित के फैंस आमने-सामने हो जाते हैं। ऐसा ही फिर देखने को मिला। इसके कुछ पोस्ट आप देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: एक्शन में BCCI, विश्व कप के बीच इस खिलाड़ी पर लगाया दो साल का बैन