Junaid Khan On Babar Azam: अक्सर कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मौजूदा पाक टीम के खिलाड़ियों पर सवाल उठाते नजर आते है। जब तक बाबर आजम पाक टीम के कप्तान रहे तब तक उन पर काफी सवाल भी उठते रहे। अब एक बार फिर से पूर्व पाक खिलाड़ी ने बाबर आजम पर सवाल खड़े किए है और कहा है कि वो जल्दी नहीं सीखते है।
उनकी कप्तानी में कभी आक्रामकता देखने को नहीं मिली है। चार साल तक तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने के बावजूद उनकी कप्तानी में कोई सुधार नहीं दिखा। बता दें, वनडे विश्व कप 2023 में भी पाक टीम का प्रदर्शन बाबर की कप्तानी में कुछ खास नहीं रहा। इसके अलावा खुद बाबर के प्रदर्शन पर काफी सवाल उठ रहे थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा आखिरी टी20 मैच, बल्लेबाज उड़ाएंगे गर्दा
जुनैद खान ने बाबर पर खड़े किए सवाल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने कहा “बाबर ने एक कप्तान के रूप में सुधार नहीं किया था। अगर आप सरफराज खान को देखें तो उनमें दिन-ब-दिन सुधार होता गया। हमने उनके नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, टी20ई में विश्व नंबर 1 बने। लोग कहते हैं कि हम बाबर आजम की कप्तानी में वनडे की नंबर 1 टीम बने। लेकिन कमजोर टीमों के खिलाफ खेलकर हम नंबर 1 बन गये। बाबर जल्दी सीखने वाला नहीं है। वह एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं लेकिन उनकी कप्तानी अच्छी नहीं रही।”
Junaid Khan : "Babar had not improved as a captain. He's not a quick learner. If you see Sarfaraz Ahmed, he kept improving day by day. We won the Champions Trophy under his leadership"#TOKSports #JunaidKhan #BabarAzam #SarfarazAhmed pic.twitter.com/dNdyKcLhPv
— TOK Sports (@TOKSports021) December 2, 2023
वनडे विश्व कप के बाद बाबर ने छोड़ी कप्तानी
वनडे विश्व कप में पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा पाक क्रिकेट बोर्ड से लेकर टीम तक में काफी बदलाव देखने को मिले। मुख्य चयनकर्ता से लेकर कोच तक को बदल दिया गया। अब पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां उसको दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट क्रिकेट में पाक टीम की कप्तानी शान मसूद को सौंपी गई है। अब उनकी कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है।