---विज्ञापन---

ENG vs SL Live Updates: हार का सिलसिला खत्म करना चाहेगी दोनों टीमें, देखें Playing 11

ENG vs SL: विश्व कप 2023 में आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 26, 2023 13:43
Share :
ENG vs SL live updates playing xi ODI World Cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 ENG vs SL Live Updates: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच मैच थोड़ी में शुरू होने जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में दो-दो बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड टीम में लियम लिविंगस्टन और मोईन अली को शामिल किया गया है। तो वहीं, श्रीलंका में एंजेलो मैथ्यूज और लाहिरू कुमारा को शामिल किया गया है। अभी तक ये दोनों टीमें विश्व कप 2023 में 3-3 मैच हार चुकी हैं। वहीं, विश्व कप इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के आंकड़ें काफी खराब है।

16 साल से आज तक विश्व कप में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका से जीत नहीं पाई है। ऐसे में आज के मैच में इंग्लैंड के लिए जीतना उतना आसान नहीं होगा। प्वाइंट्स टैबल में दोनों टीमों की पॉजिशन की बात करें तो, इंग्लैंड 8वें और श्रीलंका 7वें स्थान पर मौजूद है। विश्व कप में अभी तक ये दोनों टीमें अभी तक 11 बार आमने-सामने हुई है जिसमे 6 में इंग्लैंड और 5 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हो रहे हैं खास तरह के 9 LOGO, आप भी जान लीजिए ‘नवरसा’ का पूरा मतलब

खिलाड़ियो की चोट से जूझ रही दोनों टीमें

इस विश्व कप में इंग्लैड और श्रीलंका की टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। जहां एक तरफ श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका पहले चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुकें हैं तो वहीं अब इंग्लैंड को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। इस विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रीस टॉप्ली भी उंगली में चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड टीम : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, मोईन अली, डेविड विली, आदिल राशिद, लियम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

श्रीलंका टीम : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 26, 2023 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें