PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड पहली पारी में 281 रन पर आल आउट हो गई है। पाकिस्तान की तरफ से अबरार अहमद ने डेब्यू इनिंग में 114 रन देकर सात विकेट झटके हैं, जबकि बाकी के तीन विकेट जाहिद महमूद ने लिए।
अबरार ने दिए एक के बाद एक 7 झटके
अबरार अहमद की खतरनाक गेंदबाजी के चलते इंग्लिश टीम पहली पारी में सिर्फ 281 रनों पर सिमट गई। अबरार अहमद ने एक के बाद एक इंग्लैंड को 7 झटके दिए। अबरार ने पहले दिन यानी कि शुक्रवार को जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, विल जैक्स और बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया।
इस खबर में हम आपके लिए अबरार अहमद द्वारा लिए गए सातों विकेट का वीडियो लेकर आए हैं। देखिए…
https://twitter.com/Master__Cricket/status/1601156231082561536?s=20&t=WxQDMV93ikgvuah1UQVOLg
PAK vs ENG: ‘गेंद हो तो ऐसी’….Abrar Ahmed ने किया जो रूट का शिकार…हिल तक नहीं पाया बैटर
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)
ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (wk), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (c), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (wk), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By