Mitchell Santner Catch ENG vs NZ 2nd ODI: अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले दुनियाभर की टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं। जहां एक ओर भारत-पाकिस्तान समेत एशिया की 6 टीमें एशिया कप खेल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच 4 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिला।
तीसरे ओवर में लपका बेहतरीन कैच
तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने जैसे ही पहली गेंद डाली तो ये सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को छकाते हुए निकल गई। अंदर की ओर तेज गति से आई बॉल ने बेयरस्टो के बल्ले को छूआ और शॉर्ट कवर की ओर उड़ गई। जैसे ही बॉल उड़ी, सैंटनर तुरंत हरकत में आए और बेहतरीन छलांग लगाकर बाएं हाथ से इतना अद्भुत कैच लपका कि इंग्लैंड का खेमा दंग रह गया। इस तरह सैंटनर के शानदार कैच की वजह से बेयरस्टो को महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। सेंटनर अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। इस बात को उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिखाया है।
Some catch 👏
Jonny Bairstow is forced to depart early…#EnglandCricket | #ENGvNZ pic.twitter.com/hrB15EWVgt
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2023
ट्रेंट बोल्ट का तूफान
बोल्ट ने इस मैच में बेहतरीन शुरुआत की। उन्होंने महज 3 ओवर के अंदर इंग्लैंड के तीन विकेट चटका डाले। बेयरस्टो के बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद पर जो रूट भी आउट हो गए। जो रूट डक पर पवेलियन लौटे। उन्हें बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद बोल्ट ने 9 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे बेन स्टोक्स का शिकार किया। बोल्ट ने टिम साउदी के हाथों उन्हें कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।