---विज्ञापन---

‘वो निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में जाने वाले हैं’…विश्वकप 2023 को लेकर DK ने दिया बड़ा बयान

Dinesh Karthik: टीम इंडिया भले ही बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे हार गई हो, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार गेंदबाजी को लेकर चर्चा में हैं। इस मैच में सिराज ने 3 विकेट झटके और दिनेश कार्तिक को अपनी गेंदबाजी से इंप्रेस कर दिया। मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 5, 2022 11:23
Share :
Dinesh Karthik told Mohammad Siraj
Dinesh Karthik told Mohammad Siraj

Dinesh Karthik: टीम इंडिया भले ही बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे हार गई हो, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार गेंदबाजी को लेकर चर्चा में हैं। इस मैच में सिराज ने 3 विकेट झटके और दिनेश कार्तिक को अपनी गेंदबाजी से इंप्रेस कर दिया। मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि सिराज जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो वनडे वर्ल्ड कप की टीम में चुने जाने के प्रबल दावेदार हैं।’

अपने बयान में दिनेश कार्तिक ने कहा कि ‘नई गेंद से मोहम्मद सिराज काफी उपयोगी गेंदबाजी करते हैं और मिडिल ओवर्स में भी अच्छा करते हैं। उनके ऊपर भारतीय टीम की निगाहें जरूर होंगी। हम सबको पता है कि एक छोर पर जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं लेकिन दूसरा छोर पूरी तरह से खुला हुआ है।

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद सिराज एक प्रबल दावेदार- DK

दिनेश कार्तिक ने कहा कि ‘मेरे हिसाब से वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद सिराज एक प्रबल दावेदार हैं। साउथ अफ्रीका की सीरीज में वो प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भी उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। वो निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में जाने वाले हैं क्योंकि उनके पास विकेट निकालने की काबिलियत है।’

भारत बनाम बांग्लादेश पहला वनडे

मैच की बात करें तो टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 186 रन बनाए थे, इसके जवाब में बांग्लादेश ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। बांग्लादेश के लिए आखिरी विकेट पर मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान डटे रहे और 51 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच जितवा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवर में सिर्फ 186 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 46 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 05, 2022 11:23 AM
संबंधित खबरें