Dinesh Karthik Talked About The Indian Team: साल 2023 अपनी खट्टी मीठी यादों के साथ समाप्त हो चुका है। साल 2024 के पहले दिन का आगाज हो चुका है। बीते साल में भारतीय टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा। टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में विपक्षी टीमों को खूब धोया, लेकिन आईसीसी के किसी बड़े खिताब के जीतने का सपना उसका पूरा नहीं हो सका। बीते साल में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर दिनेश कार्तिक ने भी अपना विचार रखा है। उनका मानना है कि जरुर भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मात खा गई, लेकिन कई सारी चीजें उसके के लिए इस साल सकारात्मक रही।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकबज के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा कि साल 2023 में भारतीय टीम के लिए कई सारी चीजें काफी अच्छी हुई। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैदान में दोबारा वापसी की, जो हमारे लिए काफी अहम रहा।
यह भी पढ़ें- ‘गलती से टी20 का कप्तान बन गया शाहीन’ आखिर शाहीद अफरीदी ने क्यों दिया ये बयान?
बता दें पीठ दर्द की समस्या से उबरने के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्जरी करवाई थी। जिसके बाद उन्हें उबरने में काफी समय लग गया था। इस दौरान उन्होंने कई अहम टूर्नामेंट भी गंवाए थे। इसमें टी20 वर्ल्ड कप, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, आईपीएल 2023, डब्ल्यूटीसी फाइनल जैसे कई अहम टूर्नामेंट शामिल हैं।
स्टार तेज गेंदबाज ने पिछले साल अगस्त माह में देश के लिए आयरलैंड दौरे से वापसी की। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी के बाद हर कोई सहमा हुआ था कि कहीं वह अपनी पुरानी लय के लिए जूझते हुए नजर ना आएं। हालांकि, वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने उन सारी शंकाओं पर विराम लगा दिया।
कार्तिक ने कोहली और रोहित के प्रदर्शन की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने पिछले साल प्रत्येक फॉर्मेट में वापसी की। मैदान में उनके अंदर रन बनाने की भूख भी नजर आई। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने एक लीडर वाला जज्बा दिखाया।
कार्तिक ने मध्यक्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की भी सराहना की है। उनका कहना है कि राहुल ने मैदान में जिस तरह से वापसी की, वो भी एक अलग ही कहानी है। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ दस्ताने से भी टीम के लिए बेहतरीन काम किया।