Dhananjaya de Silva Captain: श्रीलंका क्रिकेट टीम में अब एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस बार ये बड़ा बदलाव श्रीलंका की टेस्ट टीम में हुआ है। श्रीलंका टेस्ट टीम का कप्तान अब धनंजय डी सिल्वा को बनाया गया है। पहले श्रीलंका टेस्ट टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने के हाथों में थी। अब श्रीलंका टीम को तीनों फॉर्मेट्स में तीन अलग-अलग कप्तान मिल गए हैं। अब नए साल में श्रीलंका की टीम तीन नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरेगी।
हर फॉर्मेट में नया कप्तान
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड वनडे और टी20 टीम के कप्तानों की पहले ही घोषणा कर चुका हैं। वनडे में श्रीलंका टीम का कमान कुशल मेंडिस और टी20 में वानिंदु हसरंगा टीम के कप्तान होंगे। जिसके बाद अब टेस्ट टीम का कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को हटाकर धनंजय डी सिल्वा को बनाया गया है। धनंजय डी सिल्वा श्रीलंका की टेस्ट टीम के 18वें कप्तान बने हैं।
Dhanajaya de Silva will be captaining Test team of Srilanka. pic.twitter.com/2OUI7zq4rs
— Jaya Suriyan (@_jayasuriyan_) January 4, 2024
---विज्ञापन---
इससे पहले दिमुथ करुणारत्ने ने साल 2019 में श्रीलंका टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। दिमुथ की कप्तानी में श्रीलंका ने 30 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें से टीम को 12 में जीत और 12 मैचों में हार सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 6 मैच ड्रॉ रहे है। करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका टीम ने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद डेविड वॉर्नर की नई भूमिका तय, इंतजार में फैंस
🔴 LIVE | Media Briefing by the Sri Lanka Cricket Selection Committee https://t.co/AzMf58EeXh #SLvZIM #SLC
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 3, 2024
ऐसा रहा है डी सिल्वा का इंटरनेशनल करियर
धनंजय डी सिल्वा को टेस्ट क्रिकेट का काफी अनुभव है। श्रीलंका टीम के लिए धनंजय ने 51 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उनके नाम 3301 रन है। इस दौरान धनंजय ने 10 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे और टी20 में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वनडे में धनंजय ने 90 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 1865 रन है। इस दौरान डी सिल्वा के बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं। डी सिल्वा ने टी20 क्रिकेट में 39 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 731 रन बनाए हैं।