---विज्ञापन---

IND vs SA: दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, RCB के ऑलराउंडर को मिली भारतीय टीम में जगह

India vs South Africa, 1st ODI 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के तौर पर बॉलिंग ऑलराउंडर आकाशदीप को शामिल किया गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 17, 2023 11:16
Share :
Deepak Chahar Akash Deep India vs South Africa
भारतीय टीम: Social Media

India vs South Africa, 1st ODI 2023: टी20 सीरीज के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (17 दिसंबर) से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। पहले वनडे मुकाबले से कुछ घंटे पूर्व भारतीय टीम से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के तौर पर बॉलिंग ऑलराउंडर आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है। 27 वर्षीय तेज गेंदबाज को घरेलू प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शिरकत करते हैं।

आकाशदीप का घरेलू करियर:

बात करें आकाशदीप के घरेलू करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 25 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस बीच आकाश को फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 42 पारियों में 22.54 की औसत से 90, लिस्ट ए क्रिकेट की 28 पारियों में 24.50 की औसत से 42 और टी20 की 41 पारियों में 22.81 की औसत से 48 सफलता हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए पहले वनडे में हार का खतरा, दक्षिण अफ्रीका के इन आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 32 पारियों में 12.93 की औसत से 375, लिस्ट ए की 16 पारियों में 12.72 की औसत से 140 और टी20 की 13 पारियों में 10.85 की औसत से 76 रन निकले हैं। दीप बल्लेबाजी के दौरान अक्सर निकले क्रम में आते हैं। यही वजह है कि वह अपनी क्षमता के अनुरूप अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा है आकाशदीप:

देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में आकाशदीप फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं। यहां उन्होंने अबतक कुल सात मुकाबलों में शिरकत की है। इस बीच उनको सात पारियों में 44.0 की औसत से छह सफलता हाथ लगी है। आईपीएल में दीप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 45 रन खर्च कर तीन विकेट है।

First published on: Dec 17, 2023 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें