David Warner Surpassed Virat Kohli: डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक शानदार फॉर्मे में दिखे हैं। पिछले दो मैच में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 81 रनों की पारी खेली। वह अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में 6 पारी खेलकर 413 रन बना चुके हैं। वह दूसरे टॉप स्कोरर भी बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इस पारी से वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
डेविड वॉर्नर अब वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे ऊपर बस सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा हैं। इस मैच में अगर वह शतक लगा देते तो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 7 शतकों के मामले में भी वह रोहित शर्मा की बराबरी कर सकते थे। पिछले मैच में उन्होंने द ग्रेट सचिन तेंदुलकर की बराबरी की थी।
यह भी पढ़ें:- ‘कोहली को गलत कहने के लिए मिले पैसे…,’ हरभजन सिंह के एक और पोस्ट ने मचाया बवाल
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
- सचिन तेंदुलकर- 2278 रन
- रिकी पोंटिंग- 1743 रन
- कुमार संगकारा- 1532 रन
- डेविड वॉर्नर- 1405 रन
- विराट कोहली- 1384 रन
- रोहित शर्मा- 1289 रन
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर
इस मैच की बात करें तो डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में हैं। शुरुआती तीन मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। लेकिन उसके बाद अगले तीन मैचों में उनके बल्ले ने धूम मचाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने टीम को धमाकेदार शुरुआत। इस मैच में वॉर्नर ने 65 गेंदें खेलते हुए 81 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया ने उनकी इस पारी और ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 388 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। आज का मुकाबला अगर न्यूजीलैंड हारी तो दोनों टीमें एक ही मुकाम पर पॉइंट्स टेबल में खड़ी हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें:- ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का, बना दिए Sixes के अनेक रिकॉर्ड