---विज्ञापन---

‘कोहली को गलत कहने के लिए मिले पैसे…,’ हरभजन सिंह के एक और पोस्ट ने मचाया बवाल

Harbhajan Singh Controversy: हरभजन सिंह पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए अंपायर्स कॉल के विवाद को लेकर चर्चा में हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 28, 2023 16:46
Share :
Harbhajan Singh Controversial Post Umpires Call Says Nasser Hussain paid for telling Virat Kohli Wrong DRS
Harbhajan Singh Controversial Post Umpires Call (Image Credit:- Twitter)

Harbhajan Singh Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को जहां पाकिस्तान की हार के बाद किए गए पोस्ट के लिए निशाना बनाया जा रहा था। वहीं एक बार फिर से टर्बनेटर ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट कर दिया है। दरअसल हरभजन का नया बयान उसी पोस्ट पर आया है जिसको लेकर वह ट्रोल किए जा रहे थे। भज्जी ने अपने पोस्ट में पाकिस्तान की हार के लिए अंपायरिंग, डीआरएस और अंपायर्स कॉल जैसी चीजों को जिम्मेदार ठहराते हुए जिक्र किया था।

क्या है पूरा मामला?

हरभजन सिंह को जहां इस पोस्ट पर निशाना बनाया जा रहा था वहीं उसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में नासिर हुसैन का एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली के एक विकेट को समझाते हुए अंपायर्स कॉल पर अपना स्पष्टीकरण दे रहे थे। इसी वीडियो के रिप्लाई में हरभजन सिंह ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दे दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- ‘पूरा देश नवाज को अटैक करेगा लेकिन बाबर…,’ वसीम अकरम ने पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान को घेरा

भज्जी ने इसके रिप्लाई में लिख दिया कि,’उन्हें टेक (Technology) को सही दिखाने के लिए पैसे मिलते हैं। वह बता रहे हैं कि टेक सही है और विराट गलत हैं। क्योंकि टेक के द्वारा ब्रॉडकास्टर्स को पैसे दिए जाते हैं दिखाने के लिए कि वह कितनी जरूरी है। और हां अगर टेक सही है तो टेक के साथ जाएं फिर आप अंपायर्स क्यों रखते हैं। यह बिल्कुल नॉनसेन्स है, एक चीज यूज करें टेक या फिर अंपायर। उन लोगों को बेवकूफ मत बनाइए जो इस खेल को आंख बंद करके प्यार करते हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का, बना दिए Sixes के अनेक रिकॉर्ड

कैसे शुरू हुआ विवाद?

यह विवाद शुरू हुआ पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले से। जहां अंतिम क्षणों में हारिस रऊफ के ओवर में तबरेज शम्सी बच गए क्योंकि फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया था और थर्ड अंपायर द्वारा वह अंपायर्स कॉल से बच गए। ऐसे में एक विकेट से वहां मैच का परिणाम तय हो सकता था। लेकिन वो विकेट नहीं मिला और अंत में पाकिस्तान की टीम मुकाबला हार गई। इसी पर हरभजन ने पाकिस्तान की हार के पीछे अंपायर्स कॉल को अंपायर के फैसले को कारण बताया था। पाकिस्तान का सपोर्ट करने के लिए वह काफी घेरे गए थे।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 28, 2023 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें