---विज्ञापन---

‘प्लेयर्स की तरह अंपायर्स के भी आंकड़े देने चाहिए…’, डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच उठाया बड़ा मुद्दा

David Warner DRS Umpiring Controversy: डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अंपायरिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने खास मांग भी की है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 18, 2023 16:22
Share :
David Warner Questions Umpiring DRS Ball Tracking During World Cup 2023 Raised Special Demand
David Warner Questions Umpiring DRS Ball Tracking During World Cup 2023 Raised Special Demand

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार वर्ल्ड कप 2023 में अंपायरिंग को लेकर परेशानियों में नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जहां स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टॉयनिस के विकेट पर हंगामा मचा था। फिर श्रीलंका के खिलाफ अपने LBW पर डेविड वॉर्नर ने अब सवाल उठा दिए हैं। स्मिथ के विकेट के बाद भी डीआरएस की बॉल ट्रैकिंग पर सवाल उठे थे। वहीं अब वॉर्नर ने भी डीआरएस के बाद सामने आई बॉल ट्रैकिंग पर सवाल उठाए हैं। मैच के दौरान भी आउट दिए जाने पर वॉर्नर अंपायर्स के फैसले से नाखुश और झल्लाहट में कुछ बोलते भी नजर आए थे।

डेविड वॉर्नर ने अब बताया है कि, उन्होंने इस फैसले के बाद अपनी झल्लाहट दिखाई थी। वह बोले कि, मैं झल्लाहट में था और गेंद नीची रह गई थी। मुझे पता था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही है। इसके बाद मैंने अंपायर जोएल विल्सन को पूछा कि, जब गेंद बाहर जा रही थी तो इसे क्यों ऑफ दिया गया था। अंपायर का कहना था कि बॉल अंदर आ रही है। फिर भी आउट दिया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- टीम इंडिया को खतरा, पुणे में हो चुका है उलटफेर, चैंपियन टीम की हुई थी बेइज्जती

वॉर्नर की अंपायर्स के लिए खास मांग

इतना ही नहीं इसके बाद डेविड वॉर्नर ने बड़ा मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि, ऐसी कई चीजें हैं जो मैं देखना चाहता हूं। जिस तरह बल्लेबाज जब आते हैं तो उनके आंकड़े बोर्ड पर आते हैं। तो मुझे लगता है जिस तरह बल्लेबाजों के आंकड़े दिखाए जाते हैं, उसी तरह अंपायर्स के भी फैसलों का आंकड़ा दिखाया जाना चाहिए। जब अंपायर्स आते हैं तो उनके भी फैसलों का आंकड़ा आना चाहिए। नेशनल रग्बी लीग (NRL) में ऐसा होता है। मुझे लगता है कि NFL (नेशनल फुटबॉल लीग) में भी ऐसा होता है। यह फैंस के लिए भी अच्छा हो सकता है।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Cric666official/status/1713940870880542809

यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा को ICC ने दी खुशखबरी, भारतीय कप्तान को हो गया बंपर फायदा

वर्ल्ड कप 2023 में वॉर्नर का प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। उनके बल्ले से तीन मैचों में एक भी पचासा नहीं निकला है। पहले मैच में भारत के खिलाफ उन्होंने 52 गेंदों पर 41 रन बनाए थे। फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से 27 गेंदों पर 13 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ भी वह 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर दिलशान मधुशंका की गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। अब अंपायर्स के खिलाफ यह मुद्दा उठाकर उन्होंने फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 18, 2023 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें