Predicted Playing 11 for CSK in IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऑक्शन के दौरान सभी टीमों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए देखा गया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी इसमें पीछे नहीं रही। फ्रेंचाइजी ने नीलामी में कुछ बड़े नामों पर बोली लगाई। इस दौरान वह इन्हें अपने बेड़े में शामिल करने में भी कामयाब रही। नीलामी के बाद बात करें आईपीएल 2024 के लिए सीएसके की सबसे परफेक्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो वो इस प्रकार है-
रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी:
सीएसके के लिए रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी पिछले कुछ सीजन से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में इस सलामी जोड़ी के साथ छेड़छाड़ करना सही नजर नहीं आता है। हाल के दिनों में गायकवाड़ ने भारतीय टीम के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ये दोनों बल्लेबाज मैदान में टिककर बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं।
यह भी पढ़ें- VIDEO: हारिस रऊफ का विवादों से नहीं छूट रहा है नाता, पीसीबी के बाद यहां मिली फटकार
मिडिल ऑर्डर:
मध्यक्रम के लिए वैसे तो सीएसके में कई सारे बल्लेलबाज हैं, लेकिन आंजिक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और कप्तान धोनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने फैसला टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। रहाणे ने पिछले सीजन में अपनी आक्रामकता से हर किसी को हैरान कर दिया था। मिचेल ने हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में अपनी उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है।
ऑलराउंडर:
ऑलराउंडर की भूमिका में रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर सबसे सही नजर आते हैं। ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम की तरफ से भी शिरकत करते हैं। जडेजा और ठाकुर उम्दा गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं।
गेंदबाजी:
टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार को देखते हुए दो पेशेवर तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल करने का आईडिया सही नजर आता है। इसमें दीपक चाहर और मथीशा पथिराना का नाम शामिल हो सकता है। दोनों ही गेंदबाज नई और पुरानी दोनों तरह की गेंदों से बेहतरीन प्रदर्शन करने में माहिर हैं। प्रमुख स्पिनर के तौर पर महेश तीक्षणा को शामिल किया जा सकता है।
आईपीएल 2024 के लिए सीएसके की प्लेइंग 11:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, आंजिक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा।