Nicholas Kirton arrested: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस बीच बारबाडोस से बड़ी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. कनाडा टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस किर्टन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जमैका ग्लेनर की रिपोर्ट में बताया गया है कि निकोलस को बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया, उनके पास 9 किलो ड्रग्स (कैनबिस) मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निकोलस 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस लेकर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, कनाडा में 57 ग्राम तक कैनबिस रखना अपराध नहीं माना जाता, लेकिन सार्वजनिक रूप से इसे ले जाने की अनुमति नहीं है. निकोलस के पास लिमिट से 160 गुना ज्यादा कैनबिस मिली, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
फिर से टीम का हिस्सा बनेंगे निकोलस?
निकोलस की गिरफ्तारी के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह फिर से कनाडा टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं? उनकी नॉर्थ अमेरिका कप में खेलने की संभावना काफी कम हो गई है. यह टूर्नामेंट 18 अप्रैल से शुरू होगा.
Cricket Canada has been made aware of the recent allegations and detainment involving National Team player Nicholas Kirton (He was held by police at Grantley Adams International Airport on Sunday after arriving in his homeland on an Air Canada flight. He is said to be assisting… pic.twitter.com/tqLN1l4cji
---विज्ञापन---— Czarsportz Global – Associate Cricket World (@Emerging_96) April 4, 2025
कौन हैं निकोलस किर्टन?
निकोलस किर्टन बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं, जो बढ़िया बैटिंग के साथ ठीक ठाक गेंदबाजी भी कर लेते हैं. बारबाडोस में जन्मे निकोलस अंडर-17 और अंडर-19 स्तर पर वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन वह वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए.
🚨Canada captain Nicholas Kirton has been taken into police custody in Barbados !! 🚨 pic.twitter.com/GtOEqUUUq3
— Cricketism (@MidnightMusinng) April 4, 2025
निकोलस किर्टन की मां कनाडा से थीं, इसलिए वह कनाडा की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेलने के योग्य थे. उन्होंने 2018 में ओमान के खिलाफ कनाडा के लिए डेब्यू किया और 2024 में कप्तान बनाए गए. पिछले साल जुलाई में निकोलस को कनाडा की सभी फॉर्मेट की कप्तानी दी गई थी.
कैसा है निकोलस का क्रिकेट करियर?
निकोलस अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 21 वनडे खेले चुके हैं, जिनमें 514 रन बनाए. वहीं 28 टी20 मैचों में 627 रन किए हैं.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Classic: अपने घर में दिग्गजों के साथ जलवा दिखाएंगे नीरज चोपड़ा, नोट कर लीजिए तारीख