Bumrah vs Shaheen: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह के बीच बेहतर गेंदबाज को लेकर अक्सर तुलना होती रहती है। अब इस बहस में पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर अब्दुल रज्जाक कूद पड़े हैं। उन्होंने बुमराह की तुलना शाहीन अफरीदी (Bumrah vs Shaheen) से करते हुए एक नई बहस छेड़ दी है।
अब्दुल रज्जाक ने दिया ये बयान
अब्दुल रज्जाक के अनुसार, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी के करीब भी नहीं है। एक इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए रज्जाक ने कहा कि ‘शाहीन अफरीदी की अगर बात करें तो वो जसप्रीत बुमराह से ज्यादा बेहतर हैं। बुमराह अब शाहीन के करीब भी नहीं हैं।’
Abdul Razzaq is really good comedian.
---विज्ञापन---— IMPOSTER (@FlickShott_) January 30, 2023
फैंस ने अब्दुल रज्जा को बताया कॉमेडियन
अब्दुल रज्जाक के इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और लताड़ लगाई। कुछ फैंस उन्हें बुमराह के रिकॉर्ड देखकर आने के लिए बोल रहे हैं, जबकि एक ट्विटर यूजर ने कहा कि ‘रज्जाक तुम अच्छे कॉमेडियन हो’
और पढ़िए – जीत के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने किया धमाकेदार डांस, देखें Video
Who is a better fastbowler? Jasprit Bumrah or Shaheen Afridi?
Abdul Razzaq — "Bumrah doesn't even comes closer to Shaheen."
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) January 29, 2023
बुमराह मेरे सामने बच्चे हैं- अब्दुल रज्जाक
आपको बता दें कि इससे पहले भी अब्दुल रज्जाक ने बुमराह को लेकर बेतुका बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि ‘मैंने ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ खेला है। इसलिए बुमराह मेरे सामने बच्चे हैं और मैं आसानी से उनके खिलाफ अटैक कर सकता हूं और चौके-छ्क्के लगा सकता हूं।’
दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी इन दिनों अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की तैयारी में जुटे हैं। अफरीदी जहां घुटने की चोट से परेशान हैं तो बुमराह पीठ में इंजरी की वजह से टीम से बाहर हैं। हालांकि, दोनों ही टीमों को उम्मीद है कि जल्द ही ये दोनों वापसी करेंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें