Bishan Singh Bedi Funeral Kapil Dev Cried: स्पिन के जादूगर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन होने के बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन में क्रिकेट जगत के बड़े नाम शामिल रहे। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के अलावा दिग्गज मदन लाल, सहवाग और कीर्ति आजाद सहित भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम उनके अंतिम दर्शन के लिए मौजूद रहे। इस दौरान कपिल देव काफी भावुक नजर आए और फूट-फूटकर रोने लगे।
वह मेरे सब कुछ थे
कपिल देव ने कहा- ”हम सभी ने क्रिकेट खेला है और हम सभी एक दिन छोड़ देंगे, लेकिन बहुत से लोग एक चरित्र के साथ आते हैं और जिनके पास एक चरित्र होता है वे सफल बन जाते हैं। यह भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी क्षति है, लेकिन इससे भी अधिक वह एक महान इंसान थे। वह मेरे कप्तान, मेरे गुरु, मेरे सब कुछ थे।”
इसके अलावा अजय जडेजा आशीष नेहरा और मुरली कार्तिक भी उपस्थित रहे। जिन्होंने स्पिन के सरदार से गेंदबाजी के गुर सीखे। मुंबई लोधी श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “यहां क्रिकेट जगत के जाने माने नाम मौजूद थे। वह महान क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक महान इंसान भी थे।”
#WATCH | Delhi: On the demise of legendary Indian spinner Bishan Singh Bedi, former Indian Cricketer Kapil Dev says, "…We all have played cricket and we will all leave one day, but very people come with a character, and those who have a character become successful…This is the… pic.twitter.com/yNZlCjthgl
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 24, 2023
1946 में अमृतसर में जन्मे बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 14 बार पांच और एक बार 10 विकेट के साथ 266 विकेट लिए। वह भारतीय क्रिकेट के स्पिनरों की स्वर्णिम चौकड़ी का हिस्सा थे जिसमें इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन भी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: पॉल वल्थाटी पर टूटा गमों का पहाड़, आग में झुलसकर बहन और भांजे की हुई मौत
बेदी ने 1966 और 1978 के बीच एक दशक से भी अधिक समय तक भारत की गेंदबाजी को मजबूत बनाए रखा। वह 1990 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर रहे। बेदी भारत के गौरवान्वित कप्तानों में से एक थे। उन्होंने मंसूर अली खान पटौदी के रिटायरमेंट के बाद 1975 से 1979 के बीच टेस्ट क्रिकेट में लगभग चार वर्षों तक टीम का नेतृत्व किया।