---विज्ञापन---

BBL 2022: टप्पा पड़ते ही विकेटकीपर ने चिल्लाया.. ‘बोल्ड’, हैरान रह गए डू प्लेसी और स्टंप में घुस गई गेंद, देखें वीडियो

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश प्रीमियर लीग में हर रोज रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इन मैचों में दमदार शॉट्स तो देखने को मिल ही रहे हैं वहीं इसके साथ ही कुछ कांट्रोवर्सी और मजेदार मोमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को होबार्ट हरीकेंस और […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 22, 2022 10:23
Share :
BBL 2022 Faf Du Plesis Matthew Wade
BBL 2022 Faf Du Plesis Matthew Wade

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश प्रीमियर लीग में हर रोज रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इन मैचों में दमदार शॉट्स तो देखने को मिल ही रहे हैं वहीं इसके साथ ही कुछ कांट्रोवर्सी और मजेदार मोमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को होबार्ट हरीकेंस और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेला गया। हरीकेंस ने इस मैच में 8 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की। हरीकेंस ने इस मुकाबले में स्कॉचर्स को 173 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन चेज करते हुए स्कॉचर्स की टीम 164 रन ही बना सकी। इस मैच में मेथ्यू वैड ने एक ऐसी हरकत की जिसने सभी को हैरान कर दिया वहीं बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।

और पढ़िए –  बेन स्टोक्स और Sam Curran को खरीदना चाहती हैं ये 6 फेंचाइजी, किस टीम में जाएंगे ये 2 दिग्गज, जानें

---विज्ञापन---

वेड ने डू प्लेसी को दे दिया चकमा

दरअसल 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने तूफानी शुरुआत की। टीम के ओपनर फाफ डू प्लेसी गदर मचा रहे थे। उन्होंने 15 गेंदों पर ही 32 रन बना दिए थे कि इसी बीच हरीकेंस के मिस्ट्री बॉलर पैट्रिक डूली गेंदबाजी करने आए। उनके ओवर की आखिरी गेंद को डू प्लेसी खेलने जा ही रहे थे कि टप्पा पड़ने के बाद अचानक पीछे से विकेटकीपर वेड ने बोल्ड चिल्ला दिया। जिससे फाफ का ध्यान भटक गया और गेंद सीधे स्टंप में घुस गई।

 

वेड ने मांगी माफी

इस हरकत के बाद हालांकि हरिकेंस मैच जीत गई लेकिन वेड को अंत में माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा कि ‘मैंने शायद थोड़ा जल्दी बोल्ड कह दिया। मुझे नहीं पता लेकिन मुझे लगता कि वह नाराज था। मैं फैफ से माफी मांगता हूं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Dec 21, 2022 02:12 PM
संबंधित खबरें