---विज्ञापन---

BBL 2022: एरोन फिंच ने बल्ले से मचाई तबाही…बना डाला ये बड़ा रिकार्ड, मैक्सवेल को पछाड़ा

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी 20 क्रिकेट लीग बिग बैश 2022-23 खेली जा रही है। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। फिंच ने रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम से खेलते हुए पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ 48 गेंद में 65 रनों की शानदार पारी खेली। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 2, 2023 16:50
Share :
BBL 2022 live score Aaron Finch surpasses Maxwell to score most runs in Big Bash League
BBL 2022 live score Aaron Finch surpasses Maxwell to score most runs in Big Bash League

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी 20 क्रिकेट लीग बिग बैश 2022-23 खेली जा रही है। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। फिंच ने रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम से खेलते हुए पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ 48 गेंद में 65 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दम पर वह बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएबल्लेबाज ने किया हवाई फॉयर, फील्डर ने हवा में उड़कर पकड़ लिया असंभव कैच, देखें Video

फिंच ने मैक्सवेल को पीछे छोड़ा

बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिंच ने अपनी ही नेशनल टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की पीछे छोड़ दिया है। फिंच 3 हजार रनों के साथ अब दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल 2673 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इस मामले में क्रिस लिन नंबर एक पर हैं। उन्होंने 3178 रन बनाए हैं।

फिंच ने 93 पारियों में पूरे किए 3 हजार रन

एऱोन फिंच ने 93 पारियों में 3 हजार रन पूरे किए हैं। उन्होंने 25 बार 50 प्लस स्कोर किए। वहीं क्रिस लिन ने 106 पारियों में 3178 रन बनाए हैं। उन्होंने भी 25 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है।

और पढ़िएBBL 2022 में Josh Brown ने मचाया गदर, मैदान के हर तरफ कूटे 6 खतरनाक छक्के, देखें

मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेला गया मुकाबला

मैच की बात करें तो रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉचर्स के बीच मैच खेला गया है। मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे, जवाब में पर्थ की टीम ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 01, 2023 11:54 AM
संबंधित खबरें