Bangladesh Cricketer Set to Quit Test Cricket: व्हाइट बॉल क्रिकेट की बढ़ती पॉपुलरिटी के बीच कई खिलाड़ी इन दिनों टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं। खासतौर से फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण कई खिलाड़ी रेड बॉल फॉर्मेट को छोड़ रहे हैं। इसी बीच अब बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने भी टेस्ट क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेशी पेसर टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के लिए तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक वह अपनी लंबे समय से चली आ रही इंजरी की समस्या और व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस के कारण तस्कीन ये फैसला कर सकते हैं। फिलहाल ताजा जानकारी यह है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है।
क्यों लिया ये फैसला?
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को जो लेटर भेजा गया है उसमें तस्कीन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस करने की इच्छा जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे उनको अपनी कंधे की चोट से रिकवर होने में मदद मिलेगी। वहीं यह भी बताया गया कि बीसीबी के एक टॉप अधिकारी ने इस बात को कंपर्म भी किया है। शनिवार को बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल युनुस ने क्रिकबज से कहा,’तस्कीन ने एक लेटर बोर्ड को भेजा है जिसमें उन्होंने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में नहीं खेलने की इच्छा जताई है। जब बांग्लादेश प्रीमियर लीग खत्म होगी तब हम इस पर बातचीत करेंगे।’
According to a media report, Chairman of Cricket Operations Jalal Yunus has confirmed that Bangladesh fast bowler Taskin Ahmed has sent a letter to the BCB stating that he is not interested in playing Test cricket due to an additional injury.#BCB #TaskinAhmed #KAU pic.twitter.com/WeWtQVSQGD
— Kownok Ahmed Uthso (@IamUthso) February 3, 2024
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे कहा,’टीम के हेड कोच चंडिका हाथुरुसिंघा को इस पर बात करनी चाहिए।’ जानकारी के मुताबिक हेड कोच को यह बात पता थी और उन्होंने पेसर से अपने फैसले को बदलने पर विचार करने के लिए भी कहा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर मिन्हाजुल अबेदिन ने बताया कि सभी को बैठकर इस बात बात करनी चाहिए और फिर कोई आगे कॉल लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि तस्कीन हमारे सभी फॉर्मेट के अनुबंधित खिलाड़ी हैं। हमें अपने डॉक्टर्स से बात करनी होगी और उनकी इंजरी के स्टेटस की रिपोर्ट लेनी होगी। उसके बाद ही यह देखा जाएगा कि वह अपना फैसला बदलते हैं या नहीं।
तस्कीन अहमद (#TaskinAhmed) ने बीसीबी से टेस्ट क्रिकेट के लिए उन पर विचार न करने का अनुरोध किया: रिपोर्ट
Read: https://t.co/PQq9C0iNCp pic.twitter.com/2w8CkGLTTb
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 3, 2024
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सस्पेंस
आपको बता दें कि तस्कीन को पिछले साल आईपीएल के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा एनओसी नहीं दी गई थी। इस साल भी बोर्ड उनकी चोट के कारण रिस्क नहीं लेना चाहता है। साथ ही 1 जून से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं इस पर भी सस्पेंस है। तस्कीन तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश के अहम खिलाड़ी हैं। अब देखना होगा कि आईसीसी इवेंट से पहले वह कितना तैयार होते हैं और अपनी कंधे की चोट से उबर पाते हैं। इससे पहले मुस्तफिजुर रहमान ने भी ऐसा ही किया था और इंजरी का हवाला देकर टेस्ट क्रिकेट छोड़ा था। उन्हें बोर्ड ने आईपीएल के लिए एनओसी भी दे दी थी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं श्रीलंका और बांग्लादेश के कई खिलाड़ी! सामने आई बड़ी वजह
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah IND vs ENG: बुमराह ने टेस्ट में रचा इतिहास, कपिल देव से लेकर अश्विन तक सबको छोड़ा पीछे