नई दिल्ली: एक ओर जहां टेस्ट क्रिकेट चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर वनडे क्रिकेट की भी वापसी हो चुकी है। बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत बुधवार से हुई। शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज 209 रन पर ढेर हो गई। हालांकि इसके बाद जब इंग्लिश टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनका ओपनिंग बल्लेबाज पहले ही ओवर में आउट हो गया। जेसन रॉय को बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गच्चा देकर आउट किया।
पहले ही ओवर में कर दिया ढेर
ये नजारा पहले ओवर की छठी गेंद पर देखने को मिला। शाकिब ने जैसे ही गेंद डाली, जेसन रॉय क्रीज से आगे बढ़े और स्ट्रेट की ओर ठोकना चाहा, लेकिन वे चूके और बॉल हवा में उड़ गई। यहां मिडऑफ की ओर खड़े फील्डर तमीम इकबाल हरकत में आए और शानदार कैच पकड़कर रॉय को रवाना कर दिया। रॉय महज 4 रन बनाकर आउट हो गए।
और पढ़िए – डेविड मलान का तूफान, सेंचुरी ठोक रच दिया इतिहास
Shakib Al Hasan Strikes off his first over🔥🔥🔥
---विज्ञापन---Danger-man Jason Roy departs!#ENGvsBAN #BANvENG #ENGvBAN pic.twitter.com/Td4Jomt7Rb
— 𝗦𝗝𝗠 𝕏 (@SJM_007) March 1, 2023
और पढ़िए – मुंबई इंडियंस ने किया कप्तान का ऐलान, हरमनप्रीत कौर को बड़ी मिली जिम्मेदारी, जानिए फुल स्क्वाड
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
इससे पहले बांग्लादेश की टीम पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया। जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं मार्क वुड ने 8 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट निकाले। मोईन अली ने 7.2 ओवर में 35 रन देकर 2 और आदिल राशिद ने 9 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए। क्रिस वोक्स और विल जैक्स ने एक-एक विकेट चटकाया। वहीं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन नजमुल हसन शंटो ने बनाए। उन्होंने 58 रनों का योगदान दिया।