Babar Azam Century: पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जा रहे एशिया कप के पहले मुकाबले में एक वक्त पाक टीम के चार विकेट जल्दी गिर गए थे। लेकिन कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभाला और अपनी पारी को शानदार शतक में तब्दील कर दिया। बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है।
बाबर ने अमला को छोड़ा पीछे
बाबर आजम नेपाल के खिलाफ शतक लगाकर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है। अमला ने 104 पारियों में 19 शतक लगाए थे, जबकि बाबर आजम ने 102 पारियों में 19 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।
Babar Azam has 19 hundreds & 28 fifties from just 102 innings in ODI.
– Truly a great in ODIs…..!!!!pic.twitter.com/TlEHi97WJP
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2023
मोहम्मद युसुफ को छोड़ा पीछा
बाबर आजम का यह 31वां शतक था। उन्होंने वनडे में 19, टेस्ट में 9 और टी-20 में तीन शतक लगाए हैं। खास बात यह है कि पाकिस्तान की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बाबर आजम मोहम्मद युसुफ को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब सईद अनवर है, उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से वनडे में 247 पारियों में 20 शतक लगाए है, जबकि बाबर ने 102 पारियों में 19 शतक लगाए हैं।
बड़े स्कोर की तरफ पाकिस्तान
नेपाल के खिलाफ मैच में पाकिस्तान अब बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। पाकिस्तान फिलहाल 45 ओवर में 280 रन बना चुका है। जबकि बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद क्रीच पर है, ऐसे में पाक का स्कोर 300 के पार जाता नजर आ रहा है।
ये भी देखें: Kl Rahul ने दिया Asia Cup में Team India को झटका, टूर्नामेंट में खेलने के चांस कम