---विज्ञापन---

‘बाबर आजम T-20 में खतरा नहीं…’, मोहम्मद आमिर ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मौजूदा कप्तान बाबर आजम के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान अनबन की खबरें सामने आई थीं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन 8 से पहले आमिर ने कहा था कि बाबर या पुछल्ले बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उनके लिए समान होगा। अपने बयान पर आलोचना […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 29, 2023 19:30
Share :
Mohammad Amir Babar Azam
Mohammad Amir Babar Azam

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मौजूदा कप्तान बाबर आजम के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान अनबन की खबरें सामने आई थीं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन 8 से पहले आमिर ने कहा था कि बाबर या पुछल्ले बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उनके लिए समान होगा। अपने बयान पर आलोचना झेलने के बाद आमिर ने इस पर सफाई दी है।

बाबर मेरा पूर्व मंगेतर नहीं है

जियो न्यूज के शो हसना मना है के दौरान आमिर से एक बार फिर बाबर पर उनके बयान के बारे में पूछा गया। इस पर आमिर ने हंसते हुए कहा- सबसे पहले तो बाबर मेरा पूर्व मंगेतर नहीं है कि मैं उसे पसंद नहीं करूंगा। दूसरा, बाबर पांच साल से खेल रहा है और हमारे बीच कभी तीखी बहस नहीं हुई। हमारे बीच हमेशा एक आपसी समझ है और जूनियर होने के नाते उसने हमेशा मुझे सम्मान दिया है। आमिर ने कहा कि उनकी राय को गलत एंगल दिया गया। उन्होंने कहा- मैंने हमेशा कहा है कि वह टेस्ट और वनडे में एक महान बल्लेबाज है, लेकिन टी20 में मेरी राय अलग है। एक गेंदबाज के रूप में मुझे नहीं लगता कि बाबर टी20 में खतरा है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा

इस महीने की शुरुआत में आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी इस मामले पर सफाई दी थी। आमिर ने कहा था- सबसे पहले मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जिन्होंने इस मामले को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है। बाबर ने कहा- मुझे एक इंटरव्यू दिखाओ जिसमें मैंने कहा कि बाबर एक औसत खिलाड़ी या पुछल्ले खिलाड़ी हैं। मेरे सभी इंटरव्यू में मैंने उन्हें पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा है। मैं कई जगहों पर कह चुका हूं कि उसकी तकनीक के कारण वनडे और टेस्ट मैचों में उसके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल है, तो क्या मैं उसे पुछल्ले बल्लेबाज कहूंगा?

आमिर ने कहा- मेरा कहना था कि चाहे बाबर हो या 11 नंबर का खिलाड़ी, विकेट लेना मेरे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे टीम को फायदा होता है। उदाहरण के लिए अगर आखिरी 2 ओवर में 12 रन चाहिए और 8 विकेट गिर गए हैं, तो पुछल्ले खिलाड़ी हैं। वे भी खेल रहे हैं? इसलिए उन्हें आउट करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। यह मेरी बात थी। मेरे लिए हर विकेट महत्वपूर्ण है चाहे वह बाबर का हो या पुछल्ले बल्लेबाज का।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 29, 2023 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें