---विज्ञापन---

AUS vs WI: गाबा में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत के बाद, इमोशनल हुए ब्रायन लारा; Watch Video

Australia vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में ऐतिहासिक जीत हासिल की। जीत के बाद ब्रायन लारा भावुक हुए।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 28, 2024 15:32
Share :
west indies historic gabba win brian lara emotional watch video
west indies historic gabba win brian lara emotional watch video Image Credit: Social Media

Australia vs West Indies 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को वेस्टइंडीज ने 8 रन से अपने नाम कर लिया है। इस मैच को जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। वैसे तो गाबा के ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शानदार है लेकिन अब वेस्टइंडीज ने कंगारू टीम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। काफी सालों के बाद वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के ग्राउंड पर जीत हासिल की है। इस जीत ने वेस्टइंडीज को भावुक कर दिया।

जीत के बाद भावुक हुए ब्रायन लारा

दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा कमेंट्री कर रहे थे। ऐसे ही वेस्टइंडीज ने गाबा में ये ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वैसे ही ब्रायन लारा जोर से कूदे और साथी कॉमेंटेटर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान गिलक्रिस्ट को गले लगा लिया।

इस दौरान ब्रायन लारा काफी भावुक भी थे और हो भी क्यों न सालों बाद गाबा के ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की ऐताहिसक जीत के बाद टीम के दूसरे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कार्ल हूपर भी काफी भावुक हुए। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

8 विकेट से जीती वेस्टइंडीज

दूसरे टेस्ट मैच को वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज की जीत में युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने अहम भूमिका निभाई है। दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए शमर जोसेफ ने 7 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: सिक्योरिटी गार्ड से बने गेंदबाज, टूटे अंगूठे के साथ तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर; जानें कौन हैं Shamar Joseph

इसके अलावा अलजारी जोसेफ ने 2 और जस्टिन ने एक विकेट हासिल किया। मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन वेस्टइंडीज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न सिर्फ मैच में वापसी की बल्कि शानदार जीत भी हासिल की।

First published on: Jan 28, 2024 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें