---विज्ञापन---

AUS vs PAK: W,0,W,0,W,0… जोश हेजलवुड का ट्रिपल धमाल, पाकिस्तान ने टेके घुटने

Australia vs Pakistan 3rd Test 3rd Day: तीसरे दिन जोश हेजलवुड ने की खतरनाक गेंदबाजी। मेडन ओवर में 3 विकेट हासिल किए।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 5, 2024 14:02
Share :
Australia vs Pakistan 3rd Test josh Hazlewood take 3 wicket maiden over
Image Credit: Social Media

Australia vs Pakistan 3rd Test 3rd Day: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम दूसरी पारी में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। कोई भी पाक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर पाया। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। खासकर जोश हेजलवुड ने पाक टीम को लगातार झटके दिए।

जोश हेजलवुड ने मेडन ओवर में झटके 3 विकेट

तीसरे दिन जोश हेजलवुड की खतरनाक गेंदबाजी के सामने कोई पाक बल्लेबाज ज्यादार देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में महज 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जिसमें से तीन विकेट तो जोश हेजलवुड ने अपने एक ही ओवर में झटके। ये ओवर जोश का मेडन भी था। अपने इस ओवर में जोश हेजलवुड ने सऊद शकील, साजिद खान और आगा सलमान को आउट किया। एक ही ओवर में हेजलवुड ने तीन विकेट लेकर पाक टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला बाबर आजम का जादू, लगातार फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल

पाकिस्तान के पास हुई 82 रनों की बढ़त

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 67 रन बनाए। जिसके बाद अब पाकिस्तान टीम के पास 82 रनों की बढ़त हासिल हो गई है। अभी भी पाकिस्तान पर तीसरे मैच में हार का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा बाबर आजम ने 23 रन बनाए। तीसरे दिन पाकिस्तान टीम के चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तीसरे दिन जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। हेजलवुड के अलावा मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड और नाथन लियोन ने 1-1-1 विकेट अपने नाम किया।

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 05, 2024 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें