AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में पहला वनडे खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज डाविड मलान पूरी लय में दिखे और उन्होंने 134 रनों की तूफानी पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए हैं। मलान ने अपनी पारी में एक गगनचुंबी छक्का जड़ा, जिसे दर्शकों ने कैच किया।
अभी पढ़ें – IPL 2023: इस बार नहीं दिखेगा कई दिग्गजों का जादू…लिस्ट में Pollard समेत इन खिलाड़ियों का नाम शामिल
डाविड मलान की पारी का बेस्ट सिक्स
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर पारी का 42वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर मलान ने खड़े-खड़े गेंद पर जमकर प्रहार किया तो गेंद हवाई सैर पर निकली और सीधा दर्शकों के बीच जाकर गिरी। इस छक्के को देख गेंदबाज भी हैरान रह गया। उधर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने कैच किया। इसकी वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Beautiful six by Dawid Malan. Crowd takes the catch.#AUSvsENG #AUSvENGpic.twitter.com/8A1QquVHaj
---विज्ञापन---— ICC ODI CRICKET WORLD CUP 2023 (@Neaz_Abdullah) November 17, 2022
एडम जंपा ने लिए 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी की। स्टार्क ने 10 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि जंपा ने 55 रन देकर 30 विकेट निकाले। मार्कस स्टायनिस को भी एक विकेट मिला। अब ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतना है तो 288 रन बनाने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टॉयनिस, ऐश्टन ऐगर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जंपा
अभी पढ़ें – AUS vs ENG: Stoinis की खतरनाक इनस्विंग पर चित हो गया बल्लेबाज…उड़ गई गिल्लियां..
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, डाविड मलान, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम डायसन, क्रिस जोर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड, ओली स्टोन
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें