AUS vs ENG ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 36वां मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए आज का मैच काफी जरूरी है, क्योंकि आज का मैच अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा।
दूसरी ओर इंग्लैंड पहले ही विश्व कप से करीब-करीब बाहर हो गया है, ऐसे में आज इंग्लैंड अपनी लाज बचाने के लिए खेलने उतरेगा। इंग्लैंड इस विश्व कप में अभी तक खेले गए कुल 6 मुकाबले में एक ही मैच जीत पाया है। इंग्लैंड इस विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया गया है। चलिए बताते हैं दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन।
यह भी पढ़ें:- AUS vs ENG: इंग्लैंड बिगाड़ सकता है ऑस्ट्रेलिया का समीकरण, सेमीफाइनल से पहले अहम मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के Playing 11:- डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड के Playing 11:- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: इंग्लैंड बिगाड़ सकता है ऑस्ट्रेलिया का समीकरण, सेमीफाइनल से पहले अहम मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने किया ये बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और मार्श के स्थान पर स्टोइनिस और कैम ग्रीन एकादश को टीमें में शामिल किया गया है। ऐसे में इंग्लैंड को मैक्सवेल का तूफान नहीं झेलना पड़ेगा। ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अगर मैक्सवेल जल्द ही ठीक नहीं होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा।