Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की तैयारी पूरी कर ली गई है। टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है। यह मुकाबला खास होने वाला है, क्योंकि फैंस दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर सभी दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस मुकाबले को लेकर अपनी प्लेइंग 11 चुनी है।
रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग
संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चुनाव करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर शामिल किया है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर या फिर तिलक वर्मा को रखा। उन्होंने पांचवे नंबर पर केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है।
3 तेज गेंदबाजों को दी जगह
संजय मांजरेकर ने प्लेइंग 11 में 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी है। इसे लेकर उन्होंने कहा मेरे तीन सीमर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी होंगे। हार्दिक पांड्या मेरे चौथे सीमर होंगे। मांजरेकर ने अपनी टीम में 5 बल्लेबाज, 2 आलराउंडर और एक स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी है। संजय मांजरेकर ने स्पिन गेंदबाजी को लेकर कहा ‘मेरे स्पिनर जडेजा और कुलदीप होंगे।
संजय मांजरेकर की IND vs PAK मैच के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा
केएल राहुल (विकेटकीपर)
हार्दिक पंड्या
रविंद्र जडेजा
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज