Ashes Series 2023: इंग्लैंड स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट फॉर्मेट के बढ़िया प्लेयर हैं। वह स्लो बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। हालांकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2023 में उन्होंने अपने खेल में आक्रामकता लाई है। जिसका नजारा सीरीज के पांचवें टेस्ट यानी आखिरी मुकाबले में भी देखने को मिला है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन जो रूट ने एक रैंप शॉट खेलकर थर्ड मैन दिशा में तूफानी छक्का ठोका, जिसे देख विपक्षी टीम हैरान रह गई और दर्शकों ने तालियां पीट दीं। रूट अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में 91 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने रैंप शॉट उस वक्त लगाया जब ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श 34वां ओवर लेकर आए थे।
It was only a matter of time…
Root RAMPS for six! 🙌 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/RvdTtdVEv6
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) July 29, 2023
रूट ने रैंप शॉट पर लगाया तूफानी छक्का
मिचेल मार्श ने 34वें ओवर की पांचवी गेंद गुड लेंथ जाली, जिस पर रूट ने थर्ड मैन के ऊपर से गेंद को हवाई फायर करते हुए सभी को चौंका दिया। रूट ने जिस शॉट पर छक्का लगाया, शायद ही टेस्ट क्रिकेट में इस तरह का शॉट कोई बल्लेबाज खेलता हो। रूट ने दूसरी पारी में 106 बॉल खेलकर 91 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 तूफानी छक्का भी निकाल। रूट के रैंप शॉट पर लगाए गए छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इंग्लैंड के पास 377 रनों की लीड
अगर एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट की बात करें तो इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 377 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड के 9 विकेट गिर गए हैं। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम के लिए रूट (91) क्राउले (73) और बेयरस्टो (78) ने बढ़िया बैटिंग की। द ओवल में आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑऑस्ट्रेलिया ने 293 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 12 रनों की मामूली बढ़त मिली थी।